रामगढ़: जिला के कुज्जू में रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई. शनिवार शाम को हुए पुलिस एनकाउंटर में राहुल तुरी उर्फ आलोक जी मारा गया. वहीं इस कार्रवाई में एक अपराधी फरार हो गया जबकि पुलिस ने आकाश करमाली नामक अपराधी को गिरफ्तार किया.
पुलिस एनकाउंटर के दूसरे दिन, रामगढ़ पुलिस गिरफ्तार आकाश करमाली को लेकर एनकाउंटर वाली जगह पर दोबारा गयी. पुलिस ने आकाश के साथ वारदात स्थल का जायजा लिया और ऑन द स्पॉट उससे कई सवाल किए गये. ईटीवी भारत रामगढ़ संवाददाता राजेश कुमार ने एनकाउंटर स्थल का जायजा लिया.
पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया है. मीडिया को भी घटनास्थल की 200 मीटर की दूरी पर रोक दिया गया. वहीं पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी इस वारदात को लेकर रेस हैं. बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए राहुल तुरी के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
गिरफ्तार अपराधी आकाश करमाली से पुलिस ने रात भर पूछताछ की. पुलिस ने उसके बताये गए कई ठिकानों कई अपराधियों के घरों में छापेमारी की. हालांकि रात भर रामगढ़ पुलिस हजारीबाग के साथ-साथ गढ़वा और लातेहार क्षेत्र में कई छापेमारी की. वहीं एनकाउंटर में मारे गए राहुल तुरी उर्फ आलोक जी के पास मिले झोला में करीब उन्नीस मोबाइल, एक पिस्टल और गिरफ्तार हुए आकाश करमाली के पास एक पिस्तौल और उसके पास से भी मोबाइल बरामद किया गया है. राहुल तुरी के शव को देर रात पंचनामा कर मजिस्ट्रेट के देखरेख में पोस्टमार्टम हॉउस में लाकर रखा गया गई. वहीं थाना में सभी जब्त हथियार व मोबाइल की सूची बनाई गयी है.