दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनाव की घोषणा के बाद गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज, कमिश्नर और डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण - gautam buddh nagar election

election preparations intensified in Noida: लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा के बाद प्रशासन और राजनेताओं ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. यूपी के गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है जिसको लेकर पुलिस आयुक्त, डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का निरीक्षण किया.

गौतमबुद्ध नगर में चुनाव की तैयारियां तेज
गौतमबुद्ध नगर में चुनाव की तैयारियां तेज

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 10:51 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियां सभी पहले से तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद सभी और मुस्तैद हो गए है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. शनिवार को नोएडा में मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्नशासन द्वारा निरिक्षण किया गया. बूथों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे.

पुलिस आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय छलैरा, चेतराम शर्मा इंटर कॉलेज छलैरा और नोएडा कन्या इंटर कॉलेज भंगेल पहुंचकर मतदान बूथों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुराने और नए बूथों के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बूथों पर आने-जाने वाले रास्ते जहां पर खराब है, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाए. साथ ही जिले में जहां-जहां बूथ बनाए गए हैं, वहां रास्ते और लाइट के प्रबंध करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें :भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज मुंबई में समापन, लोकसभा चुनाव के बीच I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

सीपी और डीएम ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों और बूथों पर लगाई जाएगी उनके लिए भी बिजली,पानी आदि की समस्त सुविधाएं मुहैया कराई जाए. उन्होंने मतदान केन्द्रों और बूथों पर रैंप, बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने निरीक्षण के दौरान मतदान स्थलों से संबंधित थानाध्यक्ष एवं चौकी इचांर्ज को निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बूथों के आसपास सभी कानून व्यवस्थाएं मानकों के अनुरूप बनाई रखी जाए ताकि मतदान के दौरान मतदान कर्मिकों औरवोटरों को अपने बूथों पर आने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें :बाहुबल, धनबल, भ्रामक सूचना, आचार संहिता के उल्लंघन से सख्ती से निपटने में जुटा निर्वाचन आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details