नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियां सभी पहले से तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद सभी और मुस्तैद हो गए है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. शनिवार को नोएडा में मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्नशासन द्वारा निरिक्षण किया गया. बूथों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे.
पुलिस आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय छलैरा, चेतराम शर्मा इंटर कॉलेज छलैरा और नोएडा कन्या इंटर कॉलेज भंगेल पहुंचकर मतदान बूथों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पुराने और नए बूथों के निर्माण की स्थिति के बारे में जानकारी ली. पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बूथों पर आने-जाने वाले रास्ते जहां पर खराब है, उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाए. साथ ही जिले में जहां-जहां बूथ बनाए गए हैं, वहां रास्ते और लाइट के प्रबंध करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है.