उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा, सर्वे होगा - SAMBHAL SHAHI JAMA MASJID

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता का दावा-हरिहर मंदिर और हिंदू आस्था के सिंबल हैं यहां मौजूद.

काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा.
काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:54 PM IST

संभल : संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. इस पर कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है. हिंदू पक्ष की ओर से याचिका अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दाखिल की है.

काशी-मथुरा में विवाद के बाद संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि सदर इलाके के डाक खाना रोड स्थित कोट पूर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के पूर्व में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किया गया है. कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरी की तरफ से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल की चंदौसी स्थित जिला कोर्ट में दावा पेश किया. बताया कि संभल की शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है, जो हमारी आस्था का केंद्र है. हिंदू आस्था के अनुसार हमारे 10 अवतारों में से एक भगवान श्री कल्कि का अवतार यहीं होना है.

कहा कि 1529 में बाबर ने हमारे मंदिर को तोड़कर तथाकथित मस्जिद बनाने की कोशिश की थी. आज इसी को लेकर दावा पेश किया गया है. यह ASI के संरक्षण में आता है. अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने दावा किया कि इसमें हिंदू आस्था से संबंधित सिंबल मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि सिविल जज सीनियर डिविजन ने आदेश जारी किया है. आदेश जारी करते हुए कहा कि यहां एडवोकेट कमिश्नर सर्वे करते हुए वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से अपनी रिपोर्ट पेश करें . बता दें कि विष्णु शंकर जैन सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं. अधिवक्ता के मुताबिक इस याचिका में राज्य के साथ केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : हाथ में हथौड़ा लेकर अपने पिता की दुकान तोड़ने पहुंची शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, अतिक्रमण की जद में आने पर उठाया कदम

ABOUT THE AUTHOR

...view details