उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी का शव रिक्शा ट्राली पर लेकर श्मसान घाट के लिए निकला पिता, किसी ने नहीं दिया साथ - dead body of girl on trolley

अंबेडकरनगर से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. बेटी की बीमारी से मौत के बाद पिता शव ट्राली पर लेकर अंतिम संस्कार कराने के लिए निकला. साथ में सिर्फ उसका बड़ा भाई ही था.

बेटी का शव रिक्शा ट्राली पर लेकर श्मसान घाट के लिए निकला पिता.
बेटी का शव रिक्शा ट्राली पर लेकर श्मसान घाट के लिए निकला पिता. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 10:49 PM IST

अंबेडकरनगर :जिले से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. बेटी की बीमारी से मौत के बाद पिता शव रिक्शा ट्राली पर लेकर अंतिम संस्कार कराने के लिए निकला. साथ में सिर्फ उसका बड़ा भाई ही था. घर से करीब 10 किमी दूर श्मसान घाट तक बेटी का शव लेकर पिता जहां से भी गुजरा लोग एकबारगी देखते, फिर मुंह घुमाकर चल देते. बताते हैं कि परिवार बेहद गरीब है. हालांकि पिता ने पूछने पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बेटी का शव ट्राली पर ले जाते पिता की तस्वीरें कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.

तस्वीर अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र की है. इसमें एक पिता बेटी के शव को ट्राली पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाता दिखता है. साथ में न तो कोई रिश्तेदार, न ही गांव का कोई व्यक्ति था. पिता मुंशी लाल की गोद में 10 वर्षीय बेटी सोनम का शव था. बताया जाता है कि बेटी की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. इसके बाद किसी ने पिता को सहारा नहीं दिया. न ही बेटी का शव श्मसान तक ले जाने में मदद की. किसी का साथ न मिलते देख मुंशीलाल अपने बड़े भाई राम लाल के साथ श्मसान घाट के लिए निकला. ट्राली रामलाल चलाता रहा और पिता मुंशीलाल बेटी के शव के साथ पीछे बैठा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details