राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अमित शाह के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से मिले मंत्री किरोड़ीलाल, SI भर्ती रद्द होने के सवाल पर साधी चुप्पी - SI PAPER LEAK CASE

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की.

SI Paper Leak case
SI भर्ती रद्द होने के सवाल पर साधी चुप्पी (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2025, 5:54 PM IST

जयपुर :भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रविवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि संगठन चुनाव और आगामी समय में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर उनकी प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा हुई है. हालांकि, एसआई भर्ती से जुड़े सवाल पर डॉ. किरोड़ीलाल ने अपने मुंह पर अंगुली रख ली. उन्होंने बीते दिनों दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. हालांकि, उस मुलाकात में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, उस सवाल को भी वो टाल गए.

निकाय और संगठन चुनाव पर हुई चर्चा :दरअसल, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रविवार को अचानक प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की है. नगर पालिका और नगर परिषद में जो चुनाव होने वाले हैं, उनके बारे में जानकारी और चर्चा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर चर्चा के लिए अध्यक्ष ने बुलाया था. संगठन के चुनाव चल भी रहे हैं. उनके बारे में भी जानकारी ली.

कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -SI भर्ती 2021 पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- रद्द होनी चाहिए भर्ती - KIRODILAL MEENA BIG STATEMENT

अमित शाह से हुई विशेष चर्चा :एसआई भर्ती को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि एसआई भर्ती का मामला यहां नहीं चल रहा. वो तो सरकार के पास चल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि क्या होगा और सरकार क्या करेगी. अमित शाह से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे मंत्री हैं, तो दिल्ली तक जा ही सकते हैं. उन्होंने कहा कि वहां विशेष चर्चा हुई है. वो बाहर नहीं बता सकते हैं. साधारण चर्चा ही बाहर बताई जा सकती है. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री से साधारण नहीं, बल्कि विशेष चर्चा हुई है.

हम एक राय हैं, हमारे बीच कोई विरोध नहीं : एसआई भर्ती के चयनित ट्रेनी एसआई को जिलों में भेजने और बाद में कई एसआई को निलंबित करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि हम एक राय हैं. हमारे अंदर कोई विरोध नहीं है. सब आपस में मिलकर निर्णय होंगे. उन्होंने कहा कि वे तो शुरू से ही एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पत्रकारों ने जब परीक्षा रद्द होने को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने मुंह पर अंगुली रखते हुए चुप्पी साध ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details