मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुशी से झूम उठे एक्साइज अफसर, जब लंबे इंतजार के बाद ट्रेनिंग पूरी कर पहनी वर्दी

दीक्षांत समारोह में उत्साहित दिखे एमपीपीएससी 2019 में चयनित एक्साइज अफसर. अधिकारियों के साथ उनके परिजन भी रहे मौजूद.

Excise officers happy at convocation ceremony
दीक्षांत समारोह में खुशी से झूम उठे एक्साइज अफसर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

सागर: जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में सोमवार को आयोजित एमपी के आबकारी अधिकारियों का दीक्षांत समारोह कई मायनों में खास था. दरअसल एमपीपीएससी में 2019 में चयनित उम्मीदवारों को दो महीने की ट्रेनिंग के बाद आज दीक्षांत समारोह में फुल यूनिफार्म में परेड करने का मौका मिला. ये मौका इसलिए भी खास था कि सभी अधिकारियों के परिजन इस खास मौके पर मौजूद थे. दीक्षांत समारोह में परेड और ग्रुप फोटो सेशन के बाद अकादमी परिसर खुशियों से चहक उठा. जब अधिकारी वर्दी पहने अपने परिजनों के साथ फोटो निकलवाते हुए नजर आए.

आबकारी अधिकारियों के 12 वें बैच का दीक्षांत समारोह

दरअसल 2019 एमपीपीएससी में जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी उप निरीक्षक पद पर 58 उम्मीदवार चयनित हुए थे. लेकिन ओबीसी आरक्षण के कारण ये इसमें कानूनी पेंच में फंस गया और लंबे इंतजार के बाद फरवरी 2024 में इन आबकारियों अधिकारियों को नियुक्ति मिल पाई. आबकारी विभाग द्वारा इनको तत्काल पोस्टिंग भी दी गई.

दीक्षांत समारोह में खुशी से झूम उठे एक्साइज अफसर (Etv Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदर सिंह परमार का ऐलान, मध्य प्रदेश में 1 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, गेस्ट टीचर्स को 25% आरक्षण

मध्य प्रदेश में नौकरियों की बाढ़, मोहन यादव सरकार का 1 लाख भर्ती प्लान

पोस्टिंग के बाद सितंबर में सागर स्थित जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी में इनका दो महीना का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण पूरा होने पर आज जवाहर लाल नेहरू पुलिस अकादमी में मप्र के आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, सागर कमिश्नर वीरेन्द्र सिंह रावत और पुलिस अकादमी के डायरेक्टर प्रमोद वर्मा की मौजूदगी में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर चयनित अधिकारियों के परिजन भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण सत्र में 3 जिला आबकारी अधिकारियों और 55 आबकारी उपनिरीक्षक को प्रशिक्षित किया गया है.

पांच साल के इंतजार बाद पहनी वर्दी
चयनित अधिकारियों और उनके परिजनों को करीब पांच साल से इस दिन का इंतजार था. परिजन अपने बेटे, भाई और अपने पति को विभाग की वर्दी में परेड करते हुए देख गौरवान्वित हो रहे थे. ग्रुप फोटो सेशन के दौरान इस खास मौके को सब लोग अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details