रामपुर/हापुड़:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रदेश के तूफानी दौड़े पर रहे. इस दौरान उन्होंने रामपुर और हापुड़ में जनसभाओं को संबोधित किया. रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगा. वहीं हापुड़ में अमरोहा से प्रत्याशी कंवर सिंह तवंर के लिए जनता से वोट करने की अपील की. दोनों जनसभाओं में सीएम योगी ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की बीजेपी सरकारी की उपलब्धियों को गिनाया.
रामपुर:सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी की खास नजर है. इस हाई प्रोफाइल सीट को बीजेपी अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहती है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का रामपुर में लगातार आना जाना जारी है. सोमवार को जेपी नड्डा सभा करके गए. और आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के रठौंडा शिव मंदिर मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने फिर से घनश्याम सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने रामपुर की जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की. सीएम ने कहा कि पहले पाकिस्तान भारत के अंदर कहीं भी विस्फोट कर देता था. और अब हालात यह हैं कि यदि कहीं पर किसी बारूद से पटाखा भी छूट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि हमने नहीं किया है. क्योंकि वह भयभीत हो चुका है. इतना अंतर आया है.