झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज में सदर एसडीओ के खिलाफ अधिवक्ताओं ने दर्ज करायी पीसीआर, वकीलों से दुर्व्यवहार का आरोप

PCR lodged against Sahibganj Sadar SDO. साहिबगंज में अधिवक्ताओं ने सदर एसडीओ के खिलाफ पीसीआर दर्ज करायी है. अधिवक्ताओं ने एसडीओ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. एसडीओ ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 9:35 AM IST

PCR lodged against Sahibganj Sadar SDO
PCR lodged against Sahibganj Sadar SDO

सदर एसडीओ के खिलाफ अधिवक्ताओं ने दर्ज करायी पीसीआर

साहिबगंज: जिला सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने सदर एसडीएम सह आइएएस रवि जैन के खिलाफ सीजीएम कोड में पीसीआर दर्ज करायी है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि राज्य बार काउंसिल, झारखंड उच्च न्यायालय, गृह एवं मुख्य सचिव, झारखंड सरकार को भेजी गयी है. मामला एसडीओ कोर्ट में वकीलों के साथ एसडीओ द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का है. वकीलों का कहना है कि जब भी शिकायतकर्ता केस को लेकर बहस करता है तो आईएएस रवि जैन द्वारा गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है.

क्या है मामला?

यह मामला 22 फरवरी का है, इसी दिन से वकीलों ने एसडीओ कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार कर दिया है. 28 फरवरी को जिला अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कुमार कर्ण कोर्ट परिसर के बाहर बैठे थे. इस पर रवि जैन ने अपने अंगरक्षक से उन्हें बैठाये रखने को कहा और कहा कि वह उनके खिलाफ कोर्ट परिसर में अशांति फैलाने का मामला दर्ज कर जेल भेज देंगे. इसके बाद किसी से फोन पर बात करने के बाद संघ के सचिव को छो़ड़ दिया गया. जिसके बाद विजय कुमार कर्ण ने यह मामला 29 फरवरी को यूनियन के सामने रखा.

जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने बैठक कर एसडीओ के खिलाफ पीसीआर दर्ज कराने का निर्णय लिया. जिसके बाद शुक्रवार को साहिबगंज सिविल कोर्ट के सीजीएम कोर्ट में सदर एसडीओ के खिलाफ पीसीआर मामला दर्ज कराया गया. जिले में यह पहला ऐसा मामला है जब किसी आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

आरोप बेबुनियाद-एसडीओ

इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला अधिवक्ता संघ के केंद्रीय सचिव विजय कर्ण ने बताया कि उपायुक्त शुक्रवार की शाम दिल्ली से साहिबगंज पहुंच रहे हैं. बैठक बुलाई गई है लेकिन बैठक शनिवार को होगी. तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में सदर एसडीओ रवि जैन ने बताया कि वकीलों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मेरे पास सबूत हैं. समय आने पर मैं इसे कमेटी के सामने पेश करूंगा.

यह भी पढ़ें:रणक्षेत्र बना धनबाद सिविल कोर्ट परिसरः महिला वकील से भिड़ गयीं मुवक्किल

यह भी पढ़ें:कोर्ट परिसर में अपने ही वकील को सरेआम जड़ दिया थप्पड़, अधिवक्ताओं ने दी ये चेतावनी

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details