लोहरदगाः विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने कई पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. आधा दर्जन थाना के प्रभारी बदले गए हैं. साथ ही कई नए पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में एसपी कार्यालय ने आदेश जारी कर दिया गया है.
कुडू-किस्को सहित कई थाना प्रभारी बदले
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा जिला के कुडू, किस्को, कैरो, जोबांग, पेशरार, एसटी-एससी थाना प्रभारी बदले गए हैं. इसकी पुष्टि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने की है. उन्होंने बताया कि कई नए पुलिस पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.
इन पुलिस पदाधिकारियों को किया इधर से उधर
लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरण से संबंधित आदेश जारी किया है. जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक अंजीम अंसारी को पुलिस केंद्र से बदलकर कुडू थाना प्रभारी बनाया गया है, पुलिस निरीक्षक हर्षवर्धन कुमार सिंह को किस्को थाना प्रभारी से हटाकर जोबांग थाना प्रभारी बनाया गया है, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन मिंज को एसटी-एससी और एएचटीयू थाना प्रभारी से हटाकर किस्को थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, पुलिस अवर निरीक्षक गैलन रजवार को थाना प्रभारी जोबांग से बदलकर थाना प्रभारी पेशरार बनाया गया है.
वहीं पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप राज टोप्पो को कुडू थाना प्रभारी से बदलकर कैरो थाना प्रभारी बनाया गया है, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार मुर्मू को कनीय अवर निरीक्षक लोहरदगा थाना से बदलकर एसटी-एससी और एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया गया है, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद को थाना प्रभारी पेशरार से बदलकर कनीय अवर निरीक्षक कुडू थाना बनाया गया है, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज झा को कैरो थाना प्रभारी से बदलकर कनीय अवर निरीक्षक भंडरा थाना बनाया गया है.
एसपी ने अविलंब योगदान करने का दिया निर्देश
पुलिस पदाधिकारियों के स्थानांतरण के साथ ही एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने-अपने पदस्थापना स्थल में योगदान करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी के तबादले के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है. विधि-व्यवस्था को मजबूत करने को लेकर एसपी ने यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर, 40 डीएसपी का हुआ तबादला - 40 DSP transferred - 40 DSP TRANSFERRED