ETV Bharat / state

बोकारो में पेट्रोल पंप के पास खड़ा था ट्रक, देखते ही देखते जलकर हुआ खाक - FIRE IN TRUCK

बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रक में आग लग गई.

truck-was-burnt-to-ashes-in-fire-in-bokaro
ट्रक में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 1:53 PM IST

बोकारो: जिले में अगलगी की घटना घटी है. इस अगलगी में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि नावाडीह थाना क्षेत्र के खाकी कला पेट्रोल पंप के बगल में खड़े एक ट्रक में देर रात आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं. यह घटना नावाडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के पास की है.

ट्रक में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

घटना के बाद नावाडीह एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. नावाडीह का यह अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है, जिसके कारण लोगों में आशंका है कि यह नक्सली घटना तो नहीं है. ट्रक में आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रक मालिक महेश साहू ने कहा कि ड्राइवर और खलासी दोनों खाना खाने गए थे. ट्रक नंबर JH09AF- 9164 खाकी पेट्रोल पंप के बगल में खड़ा था. इसी बीच ट्रक में आग लग गई. हम लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आग कैसे लगी.

इस मामले में बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने कहा कि जिस समय घटना हुई, उस समय ड्राइवर और खलासी ट्रक में नहीं था. ट्रक में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग लगने के पीछे कोई आपसी रंजिश है या कोई आपराधिक घटना, इन सभी पहलुओं पर भी जांच चल रहा है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में धू-धू कर जला केमिकल लदा ट्रक, स्कूल बस को बचाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: धनबाद में आगजनी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद लगा दी झोपड़ी में आग

बोकारो: जिले में अगलगी की घटना घटी है. इस अगलगी में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि नावाडीह थाना क्षेत्र के खाकी कला पेट्रोल पंप के बगल में खड़े एक ट्रक में देर रात आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं. यह घटना नावाडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के पास की है.

ट्रक में लगी भीषण आग (ETV BHARAT)

घटना के बाद नावाडीह एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. नावाडीह का यह अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है, जिसके कारण लोगों में आशंका है कि यह नक्सली घटना तो नहीं है. ट्रक में आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रक मालिक महेश साहू ने कहा कि ड्राइवर और खलासी दोनों खाना खाने गए थे. ट्रक नंबर JH09AF- 9164 खाकी पेट्रोल पंप के बगल में खड़ा था. इसी बीच ट्रक में आग लग गई. हम लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आग कैसे लगी.

इस मामले में बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने कहा कि जिस समय घटना हुई, उस समय ड्राइवर और खलासी ट्रक में नहीं था. ट्रक में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग लगने के पीछे कोई आपसी रंजिश है या कोई आपराधिक घटना, इन सभी पहलुओं पर भी जांच चल रहा है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में धू-धू कर जला केमिकल लदा ट्रक, स्कूल बस को बचाने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें: धनबाद में आगजनी, दो पक्षों में जमीन विवाद के बाद लगा दी झोपड़ी में आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.