उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वकील कनिष्क मेहरोत्रा के हत्यारे शार्प शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पैर में मारी गोली - ADVOCATE Kanishka MURDER CASE - ADVOCATE KANISHKA MURDER CASE

हरदोई में कोर्ट मैरिज करवाने के बहाने घर में घुसकर बदमाशों ने वकील के सिर में गोली मार दी थी. वकीलों ने जाम लगाकर और कलम बंद कर हड़ताल से अपना विरोध दर्ज किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी. पुलिस ने सभी शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
हरदोई एडवोकेट मर्डर केस (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 1:35 PM IST

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

हरदोई : जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता के घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार की देर रात हुई इस मुठभेड़ के बाद घायल अपराधी के पास से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

बता दें, कि जिले में 30 जुलाई को कोतवाली सिटी इलाके के सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड स्थित अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के घर में कोर्ट मैरिज करवाने के बहाने से पहुंचे तीन अज्ञात युवकों ने तमंचे से उनके सिर पर गोली मार दी थी, जिसके बाद ट्रामा सेंटर पहुंचते ही अधिवक्ता की मौत हो गई थी. मृतक के भाई ने प्रॉपर्टी (जिस मकान में मृतक अधिवक्ता बतौर किराएदार रह रहे थे) खरीदने वाले पांच लोगों पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था. ये घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई थी.

वकीलों ने चौराहे पर जाम लगाकर और कलम बंद कर हड़ताल से अपना विरोध दर्ज किया था. वकीलों ने इस घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को खुली चुनौती भी दी थी. पुलिस ने देर रात चार खरीदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़े-हरदोई में वकील कनिष्क मेहरोत्रा को घर में घुसकर गोली मारी, आरोपी फरार

इसी के क्रम में बीती देर रात खास सूत्रों से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई, कि वकील को गोली मारने वाले अभियुक्त सांडी बावन बाईपास मार्ग पर मौजूद है. कोतवाली सिटी प्रभारी संजय पांडेय और स्वाट टीम के प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ उस इलाके की घेराबंदी कर ली. तभी एक व्यक्ति नीरज पुत्र संतराम जाता दिखाई पड़ा. जब पुलिस ने उसे रोकने के लिए आवाज दी, तो उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग करना शुरू कर दिया और भागने का प्रयास किया.

पुलिस ने भी अपने सुरक्षा में फायरिंग की.बदमाश के पैर में गोली लग गई. वह नीचे गिर पड़ा. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से एक तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन भी घटनास्थल का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे. मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी दी.

उन्होंने बताया ये घायल अभियुक्त शार्प शूटर है. कई थाना इलाको में इसका आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है. ये अभियुक्त वरिष्ठ वकील को गोली मारने में भी शामिल था. उन्होंने बताया, कि घायल अभियुक्त को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया गया है. जहां उसकी स्थित सामान्य है. उन्होंने बताया इसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है. जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.


यह भी पढ़े-नवजात बच्चे का मुंह देखकर लौट रहे वकील की हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details