बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी का कार्ड बांटकर दोस्त के साथ लौट रहा था घर, बाइक से आमने-सामने की टक्कर में अधिवक्ता की मौत - ROAD ACCIDENT IN BANKA

बांका में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई है. इस हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई.

Road Accident In Banka
बांका में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 19, 2024, 8:28 AM IST

बांका:बिहार केबांका में सड़क हादसा हुआ है. घटना टाउन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक का है. जहां सोमवार की देर रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक अधिवक्ता की मौत हो गयी है, जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायलों में से दो लोगों को गंभीर हालत में भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर:जानकारी के अनुसार खेसर निवासी अधिवक्ता आशुतोष कुमार और अलीगंज निवासी पेशकार तुलसी दास खेसर किसी रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे. दूसरी तरफ सिमराटीकर निवासी अमरजीत कुमार, रिंटु कुमार और अंजनी कुमार भी किसी रिश्तेदार की शादी का ही कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी बीच में लक्ष्मीपुर चौक के पास दोनों वाहन की आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

हादसे में अधिवक्ता की मौत:इस हादसे में 35 वर्षीय आशुतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आशुतोष पेशे से अधिवक्ता था, जबकि तुलसी दास और सिमराटीकर गांव निवासी तीनों युवक बुरी तरह से घायल हुए हैं. वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने वृद्ध तुलसी दास और रिंटु कुमार की चिंताजनक स्थिति को देखकर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

शराब के नशे में धुत थे बाइक सवार:सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पता चला कि बाइक सवार तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर की ओर ही कहीं तीनों युवक ने शादी का कार्ड बांटने के बाद शराब का सेवन कर लिया और घर की ओर निकल पड़े. इसी दौरान लक्ष्मीपुर चौक के पास सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी.

"आशुतोष अपने दोस्त के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकला था. कार्ड बांटकर वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान लक्ष्मीपुर चौक के पास सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौत हो गई."- मृतक आशुतोष के परिजन

ये भी पढ़ें:बिहार के बांका में 5 कांवरियों की मौत, जत्थे में घुसा था बेकाबू ट्रक, गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन फूंकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details