सिरमौर:जिला सिरमौर में पिछले करीब 4 महीनों से ड्राई स्पैल चल रहा है. बारिश न होने से फसलें काफी प्रभावित हो रही है. इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. लिहाजा इससे पशुधन पर भी विपरीत असर पड़ने की संभावना है. इस दृष्टि से कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर (धौलाकुआं) ने पशुधन को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक दिसंबर महीने में तापमान में गिरावट होने की वजह से पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां सामने आती है. लिहाजा पशुपालकों को इस मौसम में पशुधन का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है.
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर के प्रभारी एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. पंकज मित्तल ने बताया, "नए खरीदे चूजों को बड़ी मुर्गियों के आवास से दूर पालना चाहिए. आवास में कम से कम 16 घंटे रोशनी रहनी चाहिए. कुछ अति संक्रामक रोग पशुओं के लिए घातक होते हैं. इन्हीं में से कुछ बीमारियां विषाणु के कारण होती है, जो पशुओं की बड़े पैमाने पर मौत का कारण बनती है."
ये लक्षण होने पर डॉक्टर की सलाह लें
डॉ. पंकज मित्तल ने बताया कि पशुपालक अपने पशुओं में बीमारी के किसी भी लक्षण जैसे भूख न लगना या कम होना, तेज बुखार, चमड़ी पर लाल धब्बे या फोफोले निकलना और आंख-नाक-मुंह से अत्यधिक स्राव की स्थिति में तुरंत पशु चिकित्सक की सलाह लें. डॉक्टर की सलाह से पशुओं को पेट व जिगर के कीड़े मारने की दवाई दें.
इन बातों का भी रखें ख्याल
- हरे चारे की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए सरसों मिश्रित बीजी गई जई की कटाई ले सकते हैं.
- अगर पशुओं को केवल सूखा चारा ही खिला रहे हों, तो प्रत्येक पशु को प्रतिदिन 40 ग्राम की दर से खनिज लवण मिश्रण अवश्य खिलाएं.
- पशुओं को दिन में धूप में और रात को अंदर बांधे और सर्दी से बचाव का हर संभव उपाय करें.
पशुओं के थनों पर वैसलीन या मक्खन लगाएं