शिमला: हिमाचल में उच्च शिक्षित युवाओं के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है. कृषि विभाग में युवाओं के लिए नौकरी निकली है जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सुखविंदर सरकार ने सुख की खबर दी है.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की बेवसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर इसको लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के पद भरे जा रहे हैं. इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 27 जनवरी 2025 तक दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिसूचना (ETV Bharat) भरे जाएंगे 65 पद
कृषि विभाग में कृषि विकास अधिकारियों के कुल 65 पद भरे जाएंगे. इसमें अनरिजर्व्ड 22, अनरिजर्व्ड (एचपी के ऑर्थो शारीरिक रूप से विकलांग) 01, अनरिजर्व्ड दृष्टिबाधित एचपी 01 (बैकलॉग), अनरिजर्व्ड एक्स-एसएम ऑफ एचपी 18 (बैकलॉग), अनरिजर्व्ड (एचपी-01 बौद्धिक विकलांगता या बहु विकलांगता), एससी ऑफ एचपी 06, एससी श्रवण बाधित एचपी 01, (बैकलॉग) एससी एक्स-एसएम एचपी-03, (बैकलॉग), एसटी ऑफ एचपी-02, एसटी एक्स-एसएम एचपी-01 (बैकलॉग), ओबीसी एचपी-04, ओबीसी एक्स-एसएम एचपी-01 (बैकलॉग) और ईडब्ल्यूएस एचपी के 4 पद भरे जाएंगे. कृषि विकास अधिकारियों का पे स्केल पे बैंड लेवल-16 के तहत 48700-1,54,300 रहेगा.
ये भी पढ़ें:शास्त्री अध्यापकों के लिए बीएड की अनिवार्यता गैरकानूनी, हाईकोर्ट ने बिना बीएड शास्त्री डिग्रीधारकों को दी बड़ी राहत
ये भी पढ़ें:शिमला में अब पुरुषों से यूरिन चार्ज वसूलने की तैयारी, नगर निगम ने बनाया प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:हिमाचल से इलाज के लिए हर साल बाहर जाते हैं 9.50 लाख मरीज, GDP में होता है करोड़ों का नुकसान