पटना: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. 8 सीटों पर मतदान होना है. ये सीटें हैं बाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज. बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 85 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया.
22 उम्मीदवारों पर गंभीर मामलेः 85 में से 24 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से 22 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चार उम्मीदवारों के ऊपर हत्या का मामला चल रहा है. तीन उम्मीदवारों के ऊपर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है. आठ लोकसभा क्षेत्र में 34 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें सात के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.
बीजेपी के तीनों प्रत्याशी पर मुकदमेः राजद के चार उम्मीदवार मैदान में और चारों के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं. एआईएमआईएम के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और दो के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और तीनों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहा है. लोजपा रामविलास का एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़ा है और उस पर भी आपराधिक मामला चल रहा है.
करोड़पति उम्मीदवारः 85 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं. जिसमें से 35 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ और उससे ज्यादा बतायी है. निर्दलीय उम्मीदवारों में 9 करोड़पति उम्मीदवार हैं. राजद के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. उनके चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जदयू के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और तीनों करोड़पति हैं.
किसके पास कितनी संपत्तिः बाल्मीकिनगर से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे दीपक यादव सबसे धनी उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 74 करोड़ 87 लाख 88 हजार 248 रुपये है. 26 करोड़ 88 लाख 302382 चल संपति और 47 करोड़ 99 लाख 57866 रुपये की अचल संपत्ति है. दूसरे नंबर पर वैशाली से लोजपा रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी है.
आकाश सिंह तीसरे नंबर परःवीणा देवी की कुल संपत्ति 46 करोड़ 71 लाख 70049 जिसमें 32 करोड़ 17 लाख 71520 की चल संपत्ति. 14 करोड़ 53 लाख 98529 की अचल संपत्ति है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 36 करोड़ 85130 रु है. जिसमें 20 लाख 85130 की जल संपति और 35 करोड़ 80 लाख की अचल संपत्ति है.
गरीब उम्मीदवारः छठे चरण के लिए तीन सबसे गरीब उम्मीदवारों की सूची में सिवान का निर्दलीय प्रत्याशी देवकांत मिश्रा है. उनके पास मात्र 18864 रुपये हैं. वैशाली से चुनाव लड़ रहे नरेश राम की कुल संपत्ति 39644 रु है. सिवान से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिलीप कुमार सिंह की कुल संपत्ति 50,000 रु है. रिपोर्ट के अनुसार 32 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं से 12वीं बताया है. 23 उम्मीदवार ग्रेजुएट है आठ उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट है. जबकि डॉक्टरेट की उपाधि पाए हुए उम्मीदवारों की संख्या दो है.