उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड के एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड? जानिए पूरी डिटेल्स - UP BOARD ADMIT CARD

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही.

यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 8:37 AM IST

प्रयागराज:उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके लिए स्कूलों की तरफ से परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र बांटे जाएगे. साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड अपनी वेबसाइट पर बोर्ड की परीक्षा की प्रवेश पत्र जारी करेगा. परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.inपर जाकर 10वीं और 12वीं की एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.



इन स्टेप्स का पालन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

  • सबसे पहले परीक्षार्थी UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
  • महत्वपूर्ण सूचना को डाउनलोड कर सेक्शन खोजने के लिए लेख में नीचे स्क्रॉल करें.
  • UPMSP एडमिट कार्ड 2025 के लिंक को क्लिक करें.
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक नई लॉग इन विंडो खुलेगा, जहां यूजर आईडी' और 'पासवर्ड' को दर्ज करें.
  • UP बोर्ड एडमिट कार्ड 2025 तक पहुंचने के लिए लॉग इन फॉर्म को सबमिट करें.
  • UP बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.



54.32 लाख छात्र-छात्राएं इस बार देंगे बोर्ड परीक्षाः बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 54 लाख 32 हजार 519 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें दसवीं की परीक्षा के लिए 27 लाख 41 हजार 674 का पंजीकरण हुआ है. बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 लाख 90 हजार 845 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं, यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.





यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा; नहीं चलेगी परीक्षकों की मनमानी, केंद्र से ही अपलोड करने होंगे प्रैक्टिकल के नंबर

यह भी पढ़ें:यूपी बोर्ड परीक्षा; 8140 केंद्रों पर दसवीं और बारहवीं के 54 लाख 38 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details