चंडीगढ़: हरियाणा के सभी राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई करवाने का फैसला लिया गया है. हरियाणा शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी अपने उस आदेश को वापस ले लिया है, जिसके अनुसार इन स्कूलों में केवल अंग्रेजी माध्यम से दाखिले करने की बात कही गई थी. हालांकि पहली कक्षा में दाखिले केवल अंग्रेजी माध्यम से ही होंगे.
शिक्षक संगठन और अभिभावकों ने अंग्रेजी माध्यम से दाखिले का क्या विरोध: प्रदेश के मॉडल संस्कृति स्कूलों में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम से दाखिले के आदेश का शिक्षक संगठन और अभिभावकों द्वारा विरोध किया जा रहा था. इस कारण शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को पुनः नए आदेश जारी किए गए हैं. इनके अनुसार अब अंग्रेजी के साथ हिंदी माध्यम से भी दाखिले करने की छूट दी गई है.
10 अप्रैल तक करें आवेदन, 12 को निकलेगा ड्रॉ: दाखिले के लिए छात्र 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि 12 अप्रैल को सफल छात्रों का ड्रॉ निकाला जाएगा और 18 अप्रैल को प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों को दाखिले दिए जाएंगे. यदि फिर भी स्कूलों में कक्षानुसार सीटें रिक्त रहती हैं तो 19 अप्रैल को दाखिले के लिए दूसरा चरण शुरू किया जाएगा.