चंडीगढ़: हरियाणा में मुख्यमंत्री के बदले जाने के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. खबर है कि हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल लंबी छुट्टी पर गए हैं. संजीव कौशल की जगह आईएएस अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद हरियाणा के नए मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं. इससे पहले टीवीएसएन प्रसाद गृह विभाग में एसीएस थे. संजीव कौशल के बाद टीवीएसएन प्रसाद ही सबसे सीनियर अधिकारी हैं.
पांच वरिष्ठ आईएएस और 17 एचसीएस के तबादले: इसके अलावा हरियाणा सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस और 17 एचसीएस को भी बदला है. टीवीएसएन प्रसाद समेत 5 आईएएस के तबादले हुए हैं. इसके अलावा 17 HCS अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. हरियाणा सरकार ने तबादले के आदेश जारी किए हैं. जिसमें वरिष्ठ आईएएस रमेश चंद्र विधान सेक्रेटरी हरियाणा स्टेट कमीशान फॉर शेड्यूल कास्ट बने हैं. वरिष्ठ आईएएस ब्रह्मजीत सिंह रागी एमसी कमिश्नर पलवल बने हैं. वरिष्ठ आईएएस प्रदीप सिंह एमसी कमिश्नर नूंह बने हैं.
पीके दास ने दिया इस्तीफा: हरियाणा सरकार में बदलाव के बाद एक और सीनियर आईएएस अधिकारी ने इस्तीफा दिया है. बिजली निगम के एमडी पीके दास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.