छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 147 क्विटंल धान जब्त,कोरिया में भी हुई कार्रवाई - ILLEGAL PADDY STORAGE

दंतेवाड़ा में अवैध धान भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गई है.खाद्य विभाग ने 147 क्विंटल धान जब्त किया है.

illegal paddy storage
अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रशासन सख्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 5:50 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 6:32 PM IST

दंतेवाड़ा : जिला खाद्य विभाग खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर अवैध धान के भंडारण की शिकायत भी प्रशासन को मिल रही है. अवैध धान भंडारण एवं विक्रय रोकने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, खाद्य अधिकारी कीर्ति कुमार कौशिक और सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा ने विकासखंड कुआकोंडा के व्यापारियों के गोदामों में आकस्मिक निरीक्षण किया.

गोदामों में अवैध धान का भंडारण :निरीक्षण के दौरान व्यापारी मोहम्मद ईशाद निवासी मैलावाड़ा के गोदाम से 50 क्विंटल धान, भगवान सिंह पटेल निवासी मैलावाड़ा के गोदाम से 21 क्विंटल धान, मेसर्स पासवान ट्रेडर्स नकुलनार के गोदाम से 39 क्विंटल धान, विवेक सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 11 क्विंटल धान, चंद्रपाल सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 10 क्विंटल धान, भरत कुमार सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 16 क्विंटल धान मिला. जो कि मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है.लिहाजा गोदाम में मिले धान को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण को कलेक्टर (खाद्य शाखा) में प्रस्तुत किया गया है.

अलग-अलग गोदामों से धान जब्त (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित :आपको बता दें कि जिले में 09 जनवरी 2025 की स्थिति में कुल 5589 किसानों से कुल 17043 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. धान खरीदी केंद्रों से 4106 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है. किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान का क्रय सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं अमानक और खराब धान खरीदी केन्द्रों में आने पर धान को रिजेक्ट कर किसानों को अच्छी गुणवत्ता का धान लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 10, 2025, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details