कोडरमा: विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कोडरमा में एक अनोखी पहल की गई है. कोडरमा के ब्लॉक मैदान में तीन दिवसीय पुस्तक मेला के साथ निर्वाचन उत्सव का आयोजन किया गया है.
चलो चले अब आई है अपनी बारी, हम सबको मिलकर निभानी है अपनी जिम्मेदारी. बेकरी की मिठास, बदलाव का एहसास. एक-एक वोट के साथ, दीपोत्सव के साथ. मतोत्सव मनाने की पुरजोर तैयारी इन दिनों कोडरमा में की जा रही है. झुमरी तिलैया स्थित ब्लॉक मैदान में तीन दिवसीय पुस्तक मेला आयोजित कर निर्वाचन उत्सव मनाया जा रहा है. ताकि 13 नवंबर को कोडरमा विधानसभा के लिए होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकें.
शनिवार से शुरू हुआ पुस्तक मेला 29 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी. सारी गतिविधियां मतदाता जागरूकता को लेकर आयोजित की जा रही है. पुस्तक मेला में अलग-अलग पब्लिशर की ओर से स्टॉल भी लगाए गए हैं. जहां प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर स्कूल कॉलेज की किताबें और साहित्य उपलब्ध है. बड़ी संख्या में यहां स्कूली बच्चे पहुंचकर इसका लाभ ले रहे हैं. साथ ही निर्वाचन उत्सव के तहत आयोजित पुस्तक मेला का हिस्सा बन रहे हैं.