गिरिडीहः जिले में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट है. पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में संपन्न हो इसे लेकर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने जिले के सभी पदाधिकारियों संग बैठक की है. बैठक में अभी तक किए गए एहतियातन कार्यों की समीक्षा की गई. इस दौरान पूजा पंडालों में सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन कराने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया.
पूजा पंडालों में सुरक्षा मापदंडों का पालन हो
डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने साफ कहा है कि पंडालों में लाइट की समुचित व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने का भी निर्देश डीसी ने पदाधिकारियों को दिया है.
सोशल साइट्स पर पुलिस की पैनी नजर
इधर, गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने सोशल साइट्स पर भी पैनी नजर रखने की बात कही है. एसपी डॉ बिमल खुद ही उन इलाकों का जायजा ले रहे हैं जहां पूर्व में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती रही है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, यातायात इंस्पेक्टर के अलावा पचम्बा थाना प्रभारी के साथ एसपी ने शहर के कई इलाकों का जायजा लिया.
दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम