रायपुर :छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मंगलवार को कलेक्टोरेट में चुनाव व्यवस्था एवं सुरक्षा से जुड़ी जानकारी कलेक्टर और एसपी ने साझा की. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने रायपुर जिले के नगरी निकाय क्षेत्र और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी. इस दौरान एसएसपी लाल उमेद सिंह भी मौजूद थे, जिन्होंने सुरक्षा से जुड़ी चीजों को लेकर जानकारी दी.
आदर्श आचार संहिता हुई लागू :रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर जिले में बीरगांव नगर निगम को छोड़कर आदर्श आचार संहिता भी जिले में लागू हो गई है. नगरी निकाय क्षेत्र में ईवीएम के माध्यम से चुनाव होंगे. जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतपत्र के माध्यम से होंगे. रायपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दो चरण में संपन्न कराए जाएंगे. जिसमें प्रथम और द्वितीय चरण होंगे.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आरंग,अभनपुर और द्वितीय चरण में तिल्दा धरसींवा के निर्वाचन होंगे. नगरी निकाय क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. 15 जनवरी को नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की घोषणा होगी-गौरव कुमार सिंह, कलेक्टर
रायपुर जिले में कितने निकाय ?:रायपुर नगर निगम 70 वार्ड, नगर पालिका परिषद आरंग 17 वार्ड, नगर पालिका परिषद गोबर नवापारा 21 वार्ड, नगर पालिका परिषद तिल्दा 22 वार्ड, नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद 20 वार्ड, नगर पालिका परिषद अभनपुर 15 वार्ड, नगर पंचायत कुरा 15 वार्ड, नगर पंचायत माना कैंप 15 वार्ड, नगर पंचायत खरोरा 15 वार्ड, नगर पंचायत समोदा 15 वार्ड , नगर पंचायत चंदखुरी में 15 वार्ड है.
सुरक्षा को लेकर जारी हुए निर्देश : वहींरायपुर जिले के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कुल 2668 मतदान केंद्र हैं. जिसमें से 1290 नगरीय निकाय और 1378 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता का आकलन किया जा चुका है. जैसे ही इस पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी. नामांकन पूरी होने के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और संवेदनशीलता की कैटेगरी को बदला जाएगा.