उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनसार बावर के हनोल मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा जागरा पर्व, तैयारियों में जुटा प्रशासन - Preparations for Jagra festival

Preparations for Jagra festival 6 सितंबर से जागरा पर्व शुरू होने वाला है. जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों शोरों से चल रही हैं. इन्हीं तैयारियों के क्रम में आज बड़ी बैठक हुई. जिसमें प्रशासन से जु़ड़े अधिकारियों ने शिरकत की.

Etv Bharat
जागरा पर्व की तैयारियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 22, 2024, 8:42 PM IST

Updated : Aug 23, 2024, 12:07 PM IST

हनोल मंदिर के जागरा पर्व की तैयारी (Video- ETV Bharat)

विकासनगर:महासू देवता मंदिर हनोल में जागरा पर्व को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. मंदिर समिति,प्रशासन पर्व को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समिति के सदस्यों के साथ समन्वयक बनाने की तैयारी की जा रही है.

जौनसार बाबर जनजातीय क्षेत्र के आराध्य इष्ट महासू देवता का जागरा पर्व 6 सितंबर को रात्रि जागरण व 7 सितंबर को देव स्नान होगा. जागरण पर्व पर उत्तराखंड के जौनसार बावर ,उत्तरकाशी, रवांई जौनपुर, हिमाचल प्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिए मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष एसडीएम व मंदिर समिति के सदस्य एवं रेखीय विभाग के अधिकारियों की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार कालसी में बैठक की. जिसमें उपस्थित सभी रेखीय अधिकारियों ने मेले को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर चर्चा की. जिसमें पथ प्रकाश , स्वास्थ्य कैंप, पार्किंग, हलोल मंदिर तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहनों की व्यवस्था , सुरक्षा के लिए आपातकालीन अग्निशमन दल के तीन वाहन, पीएससी प्लाटून ,पुलिस बल , लोक निर्माण विभाग, दो जेसीबी मशीनों की तैनाती , पेयजल आपूर्ति टैंकर ,पुलिस कंट्रोल रूम आदि व्यवस्थाओं के लेकर चर्चा की गई

महासू मंदिर हनोल के राजगुरु चंदराम ने कहा हमारे प्रसिद्ध महासू देवता हैं. उन्होंने बताया आज बैठक में उप जिलाधिकारी ,समिति सचिव वरिष्ठ लोग शामिल थे. उन्होंने बताया यह मेला रात्रि को होता है. यहां महाराज के दरबार में रात्रि जागरण के लिए जो भी आता है उनकी मनोकामना पूर्ण होती है . यह परंपका पीढियों से चली आ रही है. मंदिर समिति के पदेन अध्यक्ष, एसडीएम चकराता योगेश सिंह मेहरा ने कहा हनोल मंदिर के जागरा पर्व को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा खास तौर पर सुरक्षा, पार्किंग और यातायात पर हमारा विशेष फोकस रहेगा.

पढे़ं-महासू धाम में होगा जागड़ा पर्व का भव्य आयोजन, इस बार पर्यटन विभाग ने संभाली कमान

Last Updated : Aug 23, 2024, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details