मसूरी:इन दिनों मसूरी के हाथीपांव क्षेत्र के जॉर्ज एवरेस्ट मार्ग पर प्रवेश शुल्क लेने का मामला गरमाया हुआ है. अब नगर पालिका परिषद के अधीन आने वाले सार्वजनिक मार्ग से प्रवेश शुल्क वसूलने के मामले का संज्ञान देहरादून डीएम सविन बंसल ले लिया है. जिसके बाद डीएम बंसल ने मसूरी एसडीएम अनामिका को जांच के आदेश दिए हैं.
देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों से जुड़ी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मामले में लेटलतीफी होने पर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है. जिसके बाद एसडीएम अनामिका ने जॉर्ज एवरेस्ट हाउस के आसपास रहने वाले लोगों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने जॉर्ज एवरेस्ट प्रवेश शुल्क को लेकर शिकायत करने वाले पक्ष को सुना.
वहीं, बैठक में स्थानीय निवासी भगत कठैत, अभय नौटियाल और सामाजिक कार्यकर्ता रिटायर प्रिंसिपल ललित मोहन काला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से अवैध रूप से नगर पालिका के अधीन आने वाले मार्ग पर प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा है. पर्यटन विभाग ने इसे एक निजी कंपनी को लीज पर दिया है. जिससे स्थानीय जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है. स्थानीय लोगों से भी अवैध रूप से प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है.