छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भैयाथान हाईड्रो पावर प्लांट की प्रशासन ने की जांच, अवैध रेत भंडारण की मिली थी शिकायत - Bhaiyathan Power plant Complaint - BHAIYATHAN POWER PLANT COMPLAINT

Bhaiyathan Power plant Complaint भैयाथान के हाईड्रो पावर प्लांट में अनियमितता को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई थी.जिसके बाद अब जांच दल ने प्लांट का निरीक्षण किया है.

Bhaiyathan Power plant Complaint
भैयाथान हाईड्रो पावर प्लांट की प्रशासन ने की जांच (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 1, 2024, 7:46 PM IST

सूरजपुर :भैयाथान क्षेत्र में चल रहे हाइड्रो पावर प्लांट पासल के निर्माण कार्य में अवैध रुप से रेत भंडारण की शिकायत पर खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम जांच के लिए पहुंची थी. पूरी टीम ने प्लांट में जाकर रेत भंडारण और वाहनों के इस्तेमाल की रिपोर्ट मांगी.आपको बता दें कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हाइड्रो पावर प्लांट पासल में चल रहे निर्माण कार्य में नियम विरुद्ध काम करवाने के आरोप लगाए थे.

भैयाथान हाईड्रो पावर प्लांट की प्रशासन ने की जांच (ETV Bharat Chhattisgarh)

नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप :इस पूरे मामले मेंनियमों को ताक में रखकर रेत का अवैध भंडारण करने और प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के हित की बातों को लेकर एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा था.शिकायत में कहा गया था कि अवैध रुप से रात को जेसीबी मशीन से रेत का भंडारण प्लांट के अंदर किया जा रहा है. बिना सहमति राजस्व भूमि में खनन करवाया जा रहा है.

''प्लांट में लोकल मजदूरों का उपयोग न किया जाना. इसके बाद अभी भी जो प्लांट में मजदूर काम कर रहे हैं उनके लिए भी कोई व्यवस्था ना करना. उनको कितना पारिश्रमिक दिया जाता है, यह भी इस गाइडलाइन में क्लियर होना चाहिए, बोर्ड होना चाहिए अभी तक कोई बोर्ड नहीं लगा है. इसके अलावा पहले हम देख चुके हैं कि वहां पर मौत हो चुकी है, जिसके परिवार को मुआवजा राशि दी गई.फिर एक मौत हुई है.जिसमें मुआवजा राशि दी गई या नहीं हमें नहीं पता.'' शांतनु सिंह,शिकायतकर्ता

इस पूरे मामले में एसडीएम ने कार्रवाई की बात कही है.

''हमें शिकायत मिली थी कि प्लांट के अंदर रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है. अन्य वाहनों की मदद से रेत का परिवहन हो रहा है. इसके संबंध में खनिज विभाग राजस्व पुलिस की टीम गठित की गई थी. उनके द्वारा पावर प्लांट और नदी में जाकर जांच की गई है. पावर प्लांट से उनके अनुमति के संबंध में जानकारी दी गई है.यदि अनियमितता पाई जाती है तो कार्रवाई होगी और अर्थदंड निरुपित किया जाएगा.''सागर सिंह,एसडीएम

आपको बता दें कि प्लांट प्रबंधन ने बिना किसी गाइडलाइन के मजदूरों से काम करवाने का आरोप लगा है.साथ ही साथ मजदूरों की सुरक्षा और सुविधा के लिए किसी तरह के मापदंड नहीं बनाए गए हैं.और तो और अब अवैध रेत भंडारण करके प्लांट नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है.

महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में छापेमारी, सीजीएसटी टीम को नहीं मिली कोई गड़बड़ी

सूरजपुर के मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने में छापेमारी का दूसरा दिन

सूरजपुर के 10,600 गन्ना किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details