सूरजपुर :भैयाथान क्षेत्र में चल रहे हाइड्रो पावर प्लांट पासल के निर्माण कार्य में अवैध रुप से रेत भंडारण की शिकायत पर खनिज और राजस्व की संयुक्त टीम जांच के लिए पहुंची थी. पूरी टीम ने प्लांट में जाकर रेत भंडारण और वाहनों के इस्तेमाल की रिपोर्ट मांगी.आपको बता दें कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हाइड्रो पावर प्लांट पासल में चल रहे निर्माण कार्य में नियम विरुद्ध काम करवाने के आरोप लगाए थे.
नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप :इस पूरे मामले मेंनियमों को ताक में रखकर रेत का अवैध भंडारण करने और प्लांट में काम कर रहे मजदूरों के हित की बातों को लेकर एसडीएम भैयाथान को ज्ञापन सौंपा था.शिकायत में कहा गया था कि अवैध रुप से रात को जेसीबी मशीन से रेत का भंडारण प्लांट के अंदर किया जा रहा है. बिना सहमति राजस्व भूमि में खनन करवाया जा रहा है.
''प्लांट में लोकल मजदूरों का उपयोग न किया जाना. इसके बाद अभी भी जो प्लांट में मजदूर काम कर रहे हैं उनके लिए भी कोई व्यवस्था ना करना. उनको कितना पारिश्रमिक दिया जाता है, यह भी इस गाइडलाइन में क्लियर होना चाहिए, बोर्ड होना चाहिए अभी तक कोई बोर्ड नहीं लगा है. इसके अलावा पहले हम देख चुके हैं कि वहां पर मौत हो चुकी है, जिसके परिवार को मुआवजा राशि दी गई.फिर एक मौत हुई है.जिसमें मुआवजा राशि दी गई या नहीं हमें नहीं पता.'' शांतनु सिंह,शिकायतकर्ता