झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्ची ने रुकवाया सहपाठी का बाल विवाह, जिला प्रशासन ने किया सम्मानित - हजारीबाग बाल विवाह के खिलाफ अभियान

Campaign against child marriage in Hazaribag. कहते हैं मित्र वही जो मुसीबत में काम आये. हजारीबाग के चुरचू प्रखंड की लोठे गांव में कुछ स्कूली छात्राओं ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है. नाबालिग बच्ची की शादी रुकवा कर छात्राओं ने पूरे समाज के लिए एक मिसाल पेश की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-March-2024/jh-haz-01-a-child-pkg-jh10035-new_06032024201103_0603f_1709736063_201.jpg
Administration Honored School Girls

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 6, 2024, 9:14 PM IST

बच्ची ने रुकवाया सहपाठी का बाल विवाह

हजारीबागःजिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर घनघोर जंगल के बीच स्थित लोटे गांव की 15 छात्राएं आज पूरे समाज के लिए मिसाल बन गई हैं. सखी संगम ग्रुप की ये बचियां जो विभिन्न टोले से आती हैं वो बैठक कर महत्वपूर्ण फैसले लेती हैं. जो क्षेत्र कभी विकास से कोसों दूर था और जहां नक्सलियों की हुकूमत चलती थी आज वहां बदलाव की बयार आई है.

बच्चियों ने रुकवायी थी नाबालिग की शादी, डीसी ने किया सम्मानित

इस गांव में स्कूली बच्चियों ने मिलकर सखी संगम नाम का एक समूह बनाया है. इस समूह ने हाल के दिनों में एक नाबालिग बच्ची की शादी रुकवा दी. आलम यह है कि आज वह बच्ची 11वीं क्लास में पढ़ाई कर रही है. हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय ने इन बच्चियों को सम्मानित किया है. डीसी ने कहा कि ये बच्चियां समाज और देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

इस समूह की सदस्य शीला हेंब्रम बताती हैं कि गांव में पढ़ने के दौरान यह पता चला कि उनकी एक सहपाठी का जबरन विवाह कम उम्र में कराया जा रहा है. ऐसे में समूह की सभी बच्चियों ने आपस में बैठक की और यह तय किया कि सहपाठी को मदद की जाए. सबसे पहले सखी संगम समूह की बच्चियों ने पीड़िता के माता-पिता से बात की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद उन्होंने मुखिया को इसकी जानकारी दी, लेकिन मुखिया से भी सहयोग नहीं मिला. पुनः बच्चियों ने पीड़िता के माता-पिता से मिलकर बाल विवाह के दुष्परिणाम, पढ़ाई लिखाई में बाधा और उसके स्वास्थ्य में होने वाले समस्या के बारे में बताया, लेकिन इसका भी लाभ नहीं मिला. पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि शादी के लिए कार्ड भी छप चुके हैं और शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है. घर में मेहमान भी आ चुके हैं. इस कारण शादी नहीं रोक सकते हैं. अंत में सखी संगम समूह की बच्चियों ने इसकी जानकारी अपनी शिक्षिका को दी. मामले में चाइल्ड हेल्पलाइन की मदद ली गई. जिसका परिणाम यह है कि आज वह बच्ची स्कूल में पढ़ाई कर रही है.

ड्रॉप आउट बच्चियों को दोबारा जोड़ रही स्कूल से

समूह में शामिल शीला हेंब्रम, विमला, यशोदा ,चांदनी, रानी, सुनीता आदि बच्चियां इन दिनों इस क्षेत्र में लोगों को जगरूक करने का काम कर रही हैं. साथ ही जो छात्राएं किसी कारण से स्कूल छोड़ दी हैं उन्हें फिर से स्कूल से जोड़ने के लिए काम कर रही हैं. शीला आगे की पढ़ाई पूरी कर शिक्षिका बनना चाहती हैं, ताकि अपने गांव में शिक्षा की अलख जगा सके. उनका यह भी कहना है कि गांव में शिक्षिका नहीं है. इस कारण कोई भी सही-गलत के बारे में नहीं बताता है. अगर शिक्षिका बन जाऊंगी तो गांव की बच्चियों को पढ़ाऊंगी और उन्हें अच्छा नागरिक बनाने के लिए काम करूंगी. शीला अभी 10वीं क्लास में पढ़ती हैं. न जाने शीला जैसी कितनी ही छात्राएं समाज में हैं. जरूरत है ऐसी बच्चियों को प्रोत्साहित करने की.

ये भी पढ़ें-

2020-21 में झारखंड में बाल विवाह के 32 फीसदी मामले दर्ज, क्या कानून में संशोधन से रुकेंगे मामले

Child Marriage In Jharkhand: बाल विवाह के आंकड़े जुटा रही सीआईडी, सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है जानकारी

Koderma News: पैसों के लिए मां ने कर दिया नाबालिग बेटी का सौदा, ज्यादा उम्र के आदमी से करा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details