उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अतिक्रमण पर गरजा पीला पंजा, 46 मकानों को किया ध्वस्त - Encroachment Demolished in Rudrapur

Rudrapur Encroachment Demolished रुद्रपुर में अतिक्रमण की जद में आए 46 मकानों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. इससे पहले अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा था.

Administration demolished encroachment in Rudrapur
रुद्रपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण किया ध्वस्त (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 3:29 PM IST

रुद्रपुर:शहर के भगवानपुर एनएच 74 किनारे सरकारी जमीन पर वर्षों से रह रहे 46 मकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान सात जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन की मदद से मकानों को ध्वस्त किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की तैनात की गई थी.

गौर हो कि बीते दिनों भगवानपुर में एनएच 74 सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों और विधायक के विरोध का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आज प्रशासन की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद एक के बाद एक 46 पक्के मकानों को टीम ने ध्वस्त किया. इस दौरान भगवानपुर को छावनी में तब्दील किया हुआ था. दरअसल, हाईकोर्ट ने एक आदेश पर एनएच 74 किनारे अवैध रूप से वर्षों से रह रहे 46 परिवारों को हटाने के आदेश दिए थे. 11 जुलाई को प्रशासन, पुलिस टीम, एनएच की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिसके बाद भारी विरोध के बीच टीम को बैरंग लौटना पड़ा था. इस बीच पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई थी.

जिसके बाद आज पूरी तैयारियों के बाद प्रशासन, एनएच, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान जनपद की तमाम पुलिस फोर्स को भगवानपुर में तैनात किया था. जिसके बाद 7 जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन के माध्यम से 46 भवनों को ध्वस्त किया गया. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने अपने घरों का सामान शिफ्ट कर दिया था. एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने भगवानपुर एनएच के किनारे से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया. 46 भवनों हटाने के आदेश कोर्ट से प्राप्त हुए थे. जिसके बाद कई बार लोगों को जगह खाली करने के लिए नोटिस दिया था. दो दिन पूर्व स्थानीय लोगों ने एक दिन का समय मांगा था. जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और शांतिपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

पढ़ें-मलिन बस्तियों पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, दून नगर निगम को सौंपी गई रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details