लातेहारःदुर्गा पूजा को लेकर लातेहार जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों की सुरक्षा को लेकर जिले में कुल 153 चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. इस संबंध में लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता और एसपी कुमार गौरव ने विस्तार से जानकारी दी है.
24 घंटे सक्रिय रहेगा कंट्रोल रूम
अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा. कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर फोन नंबर 06565247981 या मोबाइल नंबर 8987769308 पर संपर्क कर कंट्रोल रूम को सूचना दी जा सकती है. जरूर पड़ने पर सीधे डीसी या एसपी को भी फोन कर सूचना दे सकते हैं.
संवेदनशील स्थानों में कड़ी निगरानी
वहीं इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के संवेदनशील स्थानों और पूजा पंडालों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कैमरे से भी पुलिस 24 घंटे निगरानी करेगी. यदि कोई भी व्यक्ति सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करे, तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम या फिर जिले के अधिकारियों को दें. मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी.