मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के आदित्य मोहन ने यूपीएससी के द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा को क्रेक किया है. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी की केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लिया है. शहर के छाता चौक के रहने वाले आदित्य असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं. उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है.
सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बने आदित्य: उन्हें देशभर में 29वां स्थान प्राप्त हुआ है. आदित्य का कहना है कि धैर्य और परिश्रम के साथ सेल्फ स्टडी ने सफलता को प्राप्त करने में भूमिका निभाई है. उनके दादाजी डीएसपी थे और उनसे प्रेरित होकर वे आदित्य ने इंजीनियर की जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में पिछली बार उन्होंने रिटेन क्वालिफाइ किया. लेकिन फिजिकल में बाहर ही गये थे.
इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़कर शुरू की तैयारी: वे बताते हैं कि शहर के प्रभात तारा स्कूल से प्राथमिक और सनशाइन स्कूल से मैट्रिक और +2 की पढ़ाई की. फिर वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए वीआइटी वेल्लौर चले गये. यहां इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया. वहां से उनका प्लेसमेंट हो गया. कुछ दिन बंगलुरू में नौकरी की पर उनका मन यूपीएससी की तैयारी का था.
3 जून को हुआ था साक्षात्कार : इसके बाद उन्होंने जॉब छोड़कर यूपीएससी की तैयारी के लिए घर आ गये और दो वर्ष पहले पहला प्रयास किया तो उसमें रिटेन क्वालिफाइ किया. उन्होंने तैयारी जारी रखी और परिणाम आया तो सफलता ने उनके मेहनत को साबित कर दिया. तीन जून को साक्षात्कार हुआ था. आदित्य के पिता अमर मोहन प्रसाद एसएफसी में डीएम के पद से अरवल से सेवानिवृत्त हैं. वहीं मां प्रियंका मोहन गृहिणी हैं. उनके दादा कृष्ण मोहन प्रसाद सिन्हा भी डीएसपी थे.
ये भी पढ़ें-