उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे ADG जोन एसबी शिरोडकर, राम मंदिर की सुरक्षा का नए पैमाने पर मंथन, डी थर्ड ड्रोन खरीदेगा ट्रस्ट - AYODHYA News

एडीजी जोन एसबी शिरोडकर बुधवार को अयोध्या (AYODHYA News) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 8:23 AM IST

अयोध्या पहुंचे ADG जोन एसबी शिरोडकर
अयोध्या पहुंचे ADG जोन एसबी शिरोडकर (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

ADG जोन एसबी शिरोडकर व राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने दी जानकारी (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

अयोध्या :राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए आधुनिक यंत्रों को मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ तैनात कर दिया जाएगा. जिसके लिए यंत्रों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. जिसके बाद अयोध्या सहित रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर में ही राम मंदिर ट्रस्ट व सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के नए पैमाने पर मंथन किया गया.



एडीजी जोन एसबी शिरोडकर ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को समझने आया हूं. अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं की गई हैं उसमें और क्या अच्छा हो सकता है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. राममंदिर की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार व यंत्र खरीदे जा रहे हैं, इसकी प्रक्रिया जारी है. कुछ ट्रस्ट से भी खरीदने को लिए कहा गया है. एक डी थर्ड ड्रोन भी ट्रस्ट से खरीदने को कहा गया है. आगे और भी उपकरण खरीद जाएंगे. आम नागरिकों व श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. एडीजी जोन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर सहित अन्य मौजूद रहे.



वहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि पहली बार एडीजी जोन अयोध्या पहुंचे और राम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के बीच से होकर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. दर्शन मार्ग और राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को देखा. इस दौरान टाटा के अधिकारियों ने राम मंदिर निर्माण की तकनीकी जानकारी स्क्रीन के माध्यम से दी. अयोध्या के एसएसपी ने राम जन्मभूमि परिसर के 70 एकड़ की विस्तृत जानकारी दी. जिसके आधार पर सुरक्षा व्यवस्था में और भी तकनीकी जोड़ी जाएगी.

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट बैठक; अयोध्या में संग्रालय, निवेशकों के लिए जमीन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर - Yogi Cabinet Meeting

यह भी पढ़ें : हरियाणा के CM नायब सैनी कैबिनेट संग आज करेंगे रामलला के दर्शन, विशेष विमान से पहुंचेंगे अयोध्या, 13 मंत्री-19 विधायक रहेंगे साथ - Haryana CM Nayab Saini

ABOUT THE AUTHOR

...view details