अयोध्या :राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के लिए आधुनिक यंत्रों को मंदिर के निर्माण कार्य पूरा होने के साथ तैनात कर दिया जाएगा. जिसके लिए यंत्रों को खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नवागत एडीजी जोन एसबी शिरोडकर बुधवार को अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की. जिसके बाद अयोध्या सहित रामजन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और यात्रियों के सुविधाओं की जानकारी ली. परिसर में ही राम मंदिर ट्रस्ट व सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के नए पैमाने पर मंथन किया गया.
एडीजी जोन एसबी शिरोडकर ने बताया कि अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को समझने आया हूं. अयोध्या में सुरक्षा की दृष्टिगत जो व्यवस्थाएं की गई हैं उसमें और क्या अच्छा हो सकता है, इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई. राममंदिर की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार व यंत्र खरीदे जा रहे हैं, इसकी प्रक्रिया जारी है. कुछ ट्रस्ट से भी खरीदने को लिए कहा गया है. एक डी थर्ड ड्रोन भी ट्रस्ट से खरीदने को कहा गया है. आगे और भी उपकरण खरीद जाएंगे. आम नागरिकों व श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. एडीजी जोन ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया. बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपत, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर सहित अन्य मौजूद रहे.