एस सिद्धार्थ ने पटना में स्कूल का जायजा लिया (ETV Bharat) पटना:बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थने सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में जब वह पटना के गर्दनीबाग के एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो विद्यालय की हालत देखकर उन्होंने माथा पकड़ लिया. दो कारणों से वह काफी हैरान हुए. पहला तो विद्यालय में पहुंचते ही देखा कि क्लासरूम में बच्चों की उपस्थिति काफी कम है. वहीं दूसरी वजह ये कि जो बच्चे विद्यालय में मौजूद भी हैं, उनमें गिने-चुने ही स्कूल यूनिफॉर्म में हैं.
बच्चों की कॉपी चेक करते अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat) स्कूल यूनिफॉर्म क्यों नहीं पहना?:इसके अलावा उन्होंने यह भी देखा कि एक क्लास रूम में दो-दो कक्षाओं का संचालन हो रहा है. क्लास में शिक्षक हैं बच्चे खेल रहे हैं. बच्चों की कॉपी चेक करना जब एस. सिद्धार्थ ने शुरू किया तो जो पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे थे. वह निर्भीक होकर अपनी-अपनी पुस्तक और कॉपी दिखाने लगे. बच्चों से उन्होंने पूछा कि क्या पढ़ाई हुई है? तो बच्चों ने भी पूरी बात बता दी. वहीं, जब बच्चों से स्कूल यूनिफार्म के बारे में सवाल पूछा तो किसी ने बहाना बनाया कि स्कूल यूनिफॉर्म में गर्मी बहुत लगती है तो किसी ने कहा स्कूल ड्रेस गंदा हो गया था, इसलिए नहीं पहन कर आए हैं.
बच्चों से बात करते अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat) पढ़ाई-लिखाई से सिद्धार्थ संतुष्ट नहीं:चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चों की उत्तर पुस्तिका जब डॉ. सिद्धार्थ ने चेक करना शुरू किया तो पाया कि एक ही कॉपी में बच्चे सभी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चे सभी विषयों के लिए अलग-अलग कॉफी यूज नहीं कर रहे हैं. शालीन लहजे में ही डॉ सिद्धार्थ ने स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक को कह दिया की पढ़ाई की व्यवस्था सही नहीं है. वह इससे संतुष्ट नहीं है.
स्कूल गेट पर खड़े अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat) शिक्षक और प्रभारी से क्या बोले एसीएस?:अपनी नाराजगी प्रकट करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने प्रधान शिक्षक से यह भी कहा कि क्या इस विद्यालय में विभाग के कोई अधिकारी पहले निरीक्षण करने नहीं आए हैं? जब हेड मास्टर ने कहा कि पहले आए हैं और निरीक्षण हुआ है तो उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि क्या निरीक्षण हुआ है.
पास के मोहल्ले में भी गए सिद्धार्थ:इसके बाद स्कूल की सफाई कर्मी के साथ वह नजदीकी मोहल्ले में गए. जहां के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ाई करते हैं. मोहल्ले में गए तो देखा कि बहुत सारे बच्चे घर में बैठे हैं और खेल रहे हैं. कई उच्च विद्यालय की बच्चियों भी दिखाई दीं, जो विद्यालय नहीं गई हुई थी. उन्होंने अभिभावकों से पूछा,'बच्चों को स्कूल में क्यों नहीं भेज रहे हैं?'
मोहल्ले में छात्रों-अभिभावकों से बात करते अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ (ETV Bharat) अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील:अपर मुख्य सचिव ने सवाल पूछने पर कुछ अभिभावकों ने काम का बहाना बनाया तो कुछ ने भरोसा दिलाया कि कल से रोज स्कूल भेजेंगे. इसके बाद डॉ सिद्धार्थ ने अभिभावकों को प्रेरित किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजें और स्कूल यूनिफॉर्म में भेजें. बच्चे पढ़ेंगे तो बेहतर सीखेंगे और जीवन में कुछ अच्छा कर सकेंगे. अभिभावकों ने भी अपर मुख्य सचिव की बातों में हां में हां मिलाया और बच्चों को स्कूल भेजने का भरोसा दिया.
ये भी पढ़ें:बीच सड़क पर रोक दी गाड़ी और करने लगे स्कूली बच्चों का कॉपी चेक, फिर दिखी एस सिद्धार्थ की सादगी - S SIDDHARTH CHECKED COPIES