वाराणसी :टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं... की मुख्य किरदार अनिता भाभी का रोल निभाने वाली विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों बनारस में हैं. दो साल से वह इस कैरेक्टर को निभा रहीं हैं. नौ साल से चल रहे इस शो में एंट्री करने के बाद विदिशा श्रीवास्तव इसे कितना टफ मानती हैं, बनारस आने के बाद विदिशा ने क्या-क्या किया और उन्हें यहां क्या पसंद आया, यह सब जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की. विदिशा और इस सीरियल के मुख्य किरदार आसिफ शेख जो विभूति नारायण मिश्रा के रोल में हैं. उन्होंने बनारस के गंगा घाटों पर घूमा, लस्सी का जायका लिया और बोटिंग भी की.
विदिशा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह शो बहुत चलता हुआ शो है. ऐसे शो में मेरी एंट्री होना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात थी. जब मैं शो का हिस्सा बनी तब भी मुझे यह शो बहुत पसंद था. मैंने बहुत सारे शो किए हैं यह है मोहब्बतें, मेरी गुड़िया जैसे शो भी मैंने किए हैं, लेकिन यह भाभी जी घर पर हैं देश के कोने-कोने तक पहुंचा है.
इस कैरेक्टर अनीता भाभी को लोग जितना पसंद करते हैं वह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मैंने उस किरदार को पा लिया. मुझे यह डर जरूर था कि इतना बड़ा कैरेक्टर है, क्या पब्लिक मुझे एक्सेप्ट करेंगी, लेकिन लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे स्वीकार भी किया.
विदिशा ने कहा कि इस किरदार को करने के बाद तो मैं देश की भाभी जैसी हो गई हूं. जिसको देखो लोग मुझे भाभी ही बोलता है. एयरपोर्ट पर कोई किसी को भाभी बुलाता है तो मुझे पलट कर देखना पड़ता है. बनारस से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है. यह मेरी जन्मभूमि है.
बनारस से मेरा जन्म-जन्म का रिश्ता है. मैं यहां पर ही पली बढ़ी हूं, मेरी जन्मभूमि बनारस है जबकि मुम्बई मेरी कर्मभूमि है, मैं जो यहां आकर महसूस करती हूं वह मैं बता नहीं सकती हूं, मैं यहां बेहद जुड़ाव में महसूस करती हूं. यहां मुझे हर चीज पसंद है.