चंडीगढ़: शहर के एलांते मॉल में एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया है. टाइल्स गिरने से हुई इस हादसे में चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा दीक्षित और उनकी मौसी सुरभि घायल हो गई है. दोनों को मॉल प्रशासन द्वारा करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एक्ट्रेस हादसे में घायल: रविवार की शाम चाइल्ड एक्ट्रेस मायशा दीक्षित अपनी मौसी सुरभि के साथ एलांते मॉल में जन्मदिन मनाने पहुंची थी. तभी अचानक से मॉल के पिलर से टाइल्स गिरने से मायशा दीक्षित के हाथ और पेट पर चोट लगी है और उनकी मौसी सुरभि के सिर पर चोट लगी है. मायशा टीवी धारावाहिक 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' में मिस्टी खन्ना का किरदार निभा रही है. इससे पहले वो मां वैष्णो देवी की कहानी 'माता रानी' में काम कर चुकी है.
दोनों को टांके लगे हैं : निजी अस्पताल में भर्ती मायशा ने बताया कि वो अपनी मौसी के साथ मॉल में चल रही थी, तभी अचानक पिलर से एक टाइल्स का टुकड़ा उन पर गिर गया. इस हादसे में उसकी मौसी को सिर में और उन्हें पेट और हाथ पर चोट लगी है. मायशा ने आगे बताया कि टाइल्स गिरने के चलते उन्हें और उनकी मौसी को टांके भी लगे हैं.