पटना:सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया गाना 'आम दशहरी' आज रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. रितेश पांडेय का यह गाना बेहद रसीला और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. गाने में रितेश पांडेय के साथ न्यू वॉयस सेंसेशन शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी. जिनकी आवाज की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग रिल्स भी खूब बना रहे हैं. गाना 'आम दशहरी' रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.
आम पर बनाया जबरदस्त गाना: वहीं इस सॉन्ग को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि गर्मियों में आम का मजा कौन नहीं लेना चाहता है. "हमने अपने गाने के जरिए आम के स्वाद को लोगों तक लाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि गाने का कॉन्सेप्ट बेजोड़ है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा. इस गाने में मेरे साथ शिवानी सिंह ने बेहतरीन काम किया है. हम लोगों ने मिलकर एक अच्छा गाना लाया है."