बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गर्मी के मौसम में सुपरस्टार रितेश पांडेय के सॉन्ग 'आम दशहरी' ने बढ़ाया पारा, रिलीज के साथ हुआ VIRAL - Aam Dashahri - AAM DASHAHRI

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के धमाकेदार सिंगर रितेश पांडेय एक बार फिर अपने नए सॉन्ग से पारा बढ़ा रहे हैं. एक्टर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अपना न्यू सॉन्ग 'आम दशहरी' रिलीज कर दिया है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 1:59 PM IST

पटना:सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया गाना 'आम दशहरी' आज रिलीज के साथ ही वायरल होने लगा है. रितेश पांडेय का यह गाना बेहद रसीला और एंटरटेनमेंट से भरपूर है. गाने में रितेश पांडेय के साथ न्यू वॉयस सेंसेशन शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी. जिनकी आवाज की केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है. इस वजह से यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर लोग रिल्स भी खूब बना रहे हैं. गाना 'आम दशहरी' रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.

आम पर बनाया जबरदस्त गाना: वहीं इस सॉन्ग को लेकर रितेश पांडेय ने कहा कि गर्मियों में आम का मजा कौन नहीं लेना चाहता है. "हमने अपने गाने के जरिए आम के स्वाद को लोगों तक लाने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि गाने का कॉन्सेप्ट बेजोड़ है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगा. इस गाने में मेरे साथ शिवानी सिंह ने बेहतरीन काम किया है. हम लोगों ने मिलकर एक अच्छा गाना लाया है."

सुपरस्टार रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग (ETV Bharat)

वन्नू द ग्रेट ने ढाया कहर:बता दें कि रितेश पांडेय और शिवानी सिंह का गाना "आम दशहरी" यूट्यूब पर 29 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी दिलचस्प है. इसमें रितेश पांडेय के साथ वन्नू द ग्रेट नजर आ रही हैं. वो इस गाने में खूबसूरत से ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं. इस गाने के पीआर ओ रंजन सिन्हा हैं. गीतकार नीरज निर्मल हैं और संगीतकार प्रकाश सोनी हैं.

पढ़ेंःभोजपुरी स्टार रितेश पांडे की फिल्म 'आसरा' का न्यू सॉन्ग 'बलमुआ हो तोहरे से प्यार हो गईल' रिलीज, सपना चौहान के साथ रोमांटिक हुए एक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details