उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल, पंचमुखी उत्सव डोली के किये दर्शन - RAGHAV JUYAL IN KEDARNATH

स्लो मोशन डांसिंग किंग के नाम से जाने जाते हैं राघव जुयाल, हाल ही में कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

RAGHAV JUYAL IN KEDARNATH
केदारनाथ पहुंचे अभिनेता राघव जुयाल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2024, 2:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं. कल यानि 3 नवंबर को केदारनाथ के कपाट भी बंद हो जाएंगे. केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले धाम में श्रद्धालुओं को पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज राघव जुयाल भी केदारनाथ पहुंचे.

फिल्म अभिनेता तथा प्रसिद्ध कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने आज केदारनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ के दर्शन किये. पूजा-अर्चना पश्चात राघव जुयाल ने बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय से भेंट की. साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम की दिव्यता व भव्यता के विषय में विस्तार से चर्चा की.

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया फिल्म अभिनेता राघव जुयाल ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किये. इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाये.

बता दें देहरादून निवासी राघव जुयाल मध्यमवर्गीय परिवार से है. राघव जुयाल ने डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन किया है. राघव जुयाल डीआईडी से फेमस हुये थे. उन्हें क्रॉकरोच के नाम से भी जाना जाचा है. राघव जुयाल को डासिंग में स्लो मोशन डांसिल का किंग कहा जाता है. राघव जुयाल इन दिनों अभिनय भी कर रहे हैं. हाल भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई है. किसका भाई किसी जान में राघव जुयाल बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

पढे़ं-दिवाली पर दीयों से जगमग हुआ केदारनाथ, धूमधाम से मना दीपोत्सव, भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details