देहरादून:रेलवे स्टेशन परिसर में सालों से संचालित अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ मिलकर अवैध रूप से चल रही रेहड़ी और अन्य प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की है. अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान 4 बेंच, 3 खोखे, 4 काउंटर, 2 ठेली और 2 बॉक्स पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.
देहरादून रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले कई साल से अवैध ऑटो-टेंपो और टैक्सी स्टैंड का संचालन हो रहा है. इस कारण रेलवे स्टेशन के रास्ते पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया हर समय ऑटो, टेंपो और टैक्सी से पटा रहता है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और जाम में फंसकर कई बार यात्रियों के ट्रेन छूटने की नौबत भी आ जाती है.
आरोप है कि अवैध स्टैंड संचालक अपनी दबंगई के बल पर ओला-ऊबर समेत किसी भी निजी टैक्सी को स्टेशन परिसर आने नहीं देते और यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. जिसके बाद जुलाई में उत्तर रेलवे के डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और अवैध वाहन स्टैंड को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी की गई.