देहरादून:राजधानी देहरादून में बस में मासूम के साथ दरिंदगी के बाद रोडवेज प्रबंधन हरकत में आया है. रोडवेज प्रबंधन ने सभी चालकों व कंडक्टर के सत्यापन के आदेश दिए हैं. राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में गैंगरेप की घटना के तीन दिन बाद आखिरकार रोडवेज ने तेजी दिखाते हुए अब अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. रोडवेज प्रबंधन ने तमाम अनुबंधित बसों पर चल रहे चालक और कंडक्टर के पुलिस सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है. वहीं अनुबंधित बसों के मालिक पर 25-25 हजार रुपए तात्कालिक जुर्माना लगाने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही आरोपियों की बर्खास्त की फाइल आगे बढ़ा दी गई है.
राजधानी देहरादून में घटी इस घटना के बाद रोडवेज प्रबंधन हरकत में आया है. जिसके तहत रोडवेज बसों की रोजाना शाम के समय नियमित जांच होगी, इसके साथ ही इस बात की रिपोर्ट भी सभी आईएसबीटी और मुख्यालय से अटैच ऑफिस को देनी होगी की कितनी बसों में सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं और पैनिक बटन लगे हुए हैं. दिन हो या रात 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा से जुड़े पैनिक बटन को ऑन करके रखना होगा.