श्रीनगर: जनपद रुद्रप्रयाग में विकासखंड अगस्त्यमुनि के एक माध्यमिक विद्यालय सेवारत सहायक अध्यापक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल पौड़ी डॉ. एसबी जोशी ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग संबद्ध किया है. वहीं शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप लगा है.
जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव चल रहे हैं. जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में विकासखंड अगस्त्यमुनि के जीआईसी कंडारा में सहायक अध्यापक व्यायाम के पद पर सेवारत एक शिक्षक राजनीतिक दलों की गतिविधियों में नजर आ रहा था. शिक्षक पर राजनीतिक दलों के साथ फोटो खिंचवाने के साथ-साथ मंच सांझा किए जाने का आरोप है.