मैनपुरी :समाधान दिवस में जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर पहुंचीं मां-बेटी पर शांतिभंग में कार्रवाई कर दी गई. आरोप है कि मां और बेटी डीएम से बहस कर रहीं थीं. इस पर डीएम ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए. पुलिस दोनों को थाने लेकर पहुंची. इसके बाद शांतिभंग में उनका चालान कर दिया. वहीं मां-बेटी ने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.
किशनी तहसील में शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह आदि अधिकारी समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे. इस दौरान बहरामऊ निवासी राधा देवी पत्नी अशोक कुमार अपनी बेटी दिव्या कुमारी के साथ पहुंचीं. मां-बेटी ने जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया.
महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति नहीं हैं. घर में वह और उनकी बेटी ही हैं. कुछ विपक्षियों ने उनकी करीब डेढ़ बीघा जमीन कब्जा ली है. कागजात में जमीन का जितना रकबा है, उतना मौके पर नहीं है. इसकी शिकायत पर लेखपाल ने कच्ची पैमाइश की थी.
राजस्व निरीक्षक ने निशान लगवा दिए थे. इस दौरान गांव के सुनील व अनिल पुत्रगण सुभाष, कांशीराम, राकेश व विवेक पुत्रगण हरिबक्स के गाटा में उनकी जमीन का रकबा निकला था. बाद में विपक्षियों ने लेखपाल के बिना किसी आदेश के दोबारा पैमाइश कराकर राजस्व निरीक्षक के लगाए गए निशानों को मिटा दिया. उन्होंने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया.