उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार शराब मिलावट मामले का CM ने लिया संज्ञान, आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर पर गिरी गाज - EXCISE DEPARTMENT RAID

हरिद्वार में शराब में मिलावट पाए जाने के बाद जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी इंस्पेक्टर पर गाज गिरी है.

Haridwar Excise Department Ride
हरिद्वार में ठेके पर शराब में मिलावट (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 1, 2025, 8:27 AM IST

Updated : Jan 1, 2025, 8:47 AM IST

हरिद्वार: पथरी क्षेत्र के शाहपुर में देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बेचे जाने पर सख्त कार्रवाई हुई है. मिलावटखोरी का भंडाफोड़ होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है. फिलहाल ठेका भी सील कर दिया गया है.

दुकान के अनुज्ञापी मिलावटखोरी के मास्टर माइंड बताया जा रहा है. पथरी क्षेत्र के शाहपुर स्थित देसी शराब के ठेके पर सोमवार को देहरादून जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की थी. कार्रवाई के दौरान देसी शराब ठेके पर मिलावटी शराब बेचे मिली. इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय आबकारी विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. पूरे मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. इस मामले में हरिद्वार सर्किल में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर संजय रावत को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि जिला आबकारी अधिकारी हरीश जोशी को हल्द्वानी अटैच कर दिया गया है.

हरिद्वार के ठेके पर शराब में मिली मिलावट (Video-ETV Bharat)

दुकान की अनुज्ञापी अवैध धंधे में लिप्त जाने पर सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अलग से रिपोर्ट भेजी गई है. बता दें कि आबकारी विभाग की एक टीम ने हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक छापेमारी की. जिसके बाद देसी शराब के ठेके पर मिलावट का भंडाफोड़ हुआ. वहीं हरिद्वार आबकारी विभाग को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी. कार्रवाई के दौरान टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी. वहीं निकाली गई शराब के स्थान पर पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक सील किया जाता था.
पढ़ें-हरिद्वार में ठेके पर शराब में मिलावट का भंडाफोड़, देहरादून की आबकारी टीम ने मारा छापा

Last Updated : Jan 1, 2025, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details