खनिज विभाग के पिकनिक मनाने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश का नहीं किया था पालन - अवैध रेत उत्खनन
Action Taken Against Employees जांजगीर चांपा जिले में खनिज विभाग के अधिकारियों पर कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं करने का आरोप लगा है.इस मामले में खनिज विभाग के कर्मचारी आदेश के बाद भी पिकनिक मनाने में मशगूल थे. जिस जगह ये सभी पिकनिक मना रहे थे वहीं से थोड़ी दूरी पर अवैध रेत खनन का काम हो रहा था.
जांजगीर-चांपा :छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर नदियों का सीना चीरकर अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है. जांजगीर चांपा भी ऐसा जिला है जहां पर अवैध रेत उत्खनन होता है.जिसे रोकने के लिए जिला प्रशासन समय-समय पर कड़ी कार्रवाई करता है.लेकिन पिछले दिनों एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखने के बाद ये यकीन हो गया कि अधिकारी कलेक्टर के आदेश का पालन करने में कितना मुस्तैद हैं.
खनिज विभाग के अफसर कर्मचारियों की मनमर्जी : छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र चल रहा है.ऐसे में जांजगीर जिला कलेक्टर ने सभी विभागों में अफसर कर्मचारियों की छुट्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है.अधिकारी या कर्मचारी बिना कलेक्टर की अनुमति से जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकते.लेकिन जांजगीर चांपा के अधिकारी और कर्मचारी कलेक्टर के आदेश की नाफरमानी करते दिखे.
कलेक्टर के आदेश की नाफरमानी :कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद भी जिला खनिज विभाग अधिकारी हेमंत चेरपा की अगुवाई में खनिज विभाग के ज्यादातर कर्मचारी पिकनिक मनाने में मशगूल हैं.खनिज विभाग के कर्मचारी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पिकनिक स्पाट देवरी गए थे.जहां सभी जल क्रीडा करते कैमरे में कैद हो गए. अधिकारी कर्मचारियों के इस पिकनिक में हर तरह का इंतजाम किया गया था.
अधिकारी कर्मचारियों की मस्ती का अंजाम :इस पिकनिक पार्टी गौर करने वाली बात ये थी कि जिस जगह खनिज विभाग के शूरवीर पानी में जल क्रीडा कर रहे थे.उस समय थोड़ी ही दूर पर अवैध खनन का काम तेजी से चल रहा था.वीडियो वायरल होने के बाद जब मामला उछला तो कलेक्टर ने तत्काल जांच के आदेश दिए. इस मामले में अब जांच करने के बाद दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.