दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली मेट्रो में CM केजरीवाल को मारने की धमकी भरा संदेश, DMRC ने की कोच को बदरंग करने की शिकायत - Kejriwal Death Threat Messages - KEJRIWAL DEATH THREAT MESSAGES

Kejriwal Death Threat Messages: दिल्ली मेट्रो के अंदर केजरीवाल के लिए धमकी भरा संदेश लिखे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों के बीच मेट्रो प्रशासन ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

पटेल नगर मेट्रो स्टेशन जाने वाली कोच में CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला संदेश लिखा मिला.
पटेल नगर मेट्रो स्टेशन जाने वाली कोच में CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाला संदेश लिखा मिला. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 20, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो ट्रेन के कोच के भीतर और कई स्‍टेशनों पर मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल को धमकी देने वाले मैसेज पर स‍ियासत तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है. इसके बाद अब द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम (डीएमआरसी) ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए द‍िल्‍ली पुल‍िस को कंप्‍लेट दर्ज कराई है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस मेट्रो डीसीपी डॉ. जी. राम गोपाल नाइक के मुताब‍िक, मेट्रो के कोच में मैसेज के सर्कुलेट होने के ख‍िलाफ डीएमआरसी की ओर से श‍िकायत मिली थी. डीएमआरसी ने मेट्रो कोच को अंदर से बदरंग करने के ख‍िलाफ श‍िकायत दी है. इसके बाद राजौरी गार्डन मेट्रो पुल‍िस स्‍टेशन में संबंधित अधिन‍ियमों के तहत मामला दर्ज क‍िया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

मामला सामने आने के बाद सोमवार सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर प्रधानमंत्री कार्यालय, बीजेपी और पीएम मोदी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हत्या करने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा था क‍ि राजीव चौक, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखित संदेश में अरविंद केजरीवाल को धमकी दी जा रही है. यदि उनको कुछ होता है तो इसके लिए पीएम, पीएमओ और बीजेपी जिम्मेदार होगी.

यह भी पढ़ेंः'केजरीवाल को कुछ हुआ तो PM मोदी जिम्मेदार', संजय सिंह का BJP पर गंभीर आरोप

चुनाव आयोग से भी शिकायतः AAP के वर‍िष्‍ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ई-मेल और पत्र भेजकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई है. उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं. राजीव चौक और पलेट नगर मेट्रो स्टेशन पर कोच के अंदर उनके लिए धमकियां लिखी गई हैं. अंकित गोयल के इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे शेयर किया गया है. मेट्रो के अंदर और स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं. मुख्यमंत्री को धमकी दी गईं लेकिन मेट्रो की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details