सवाई माधोपुर.रणथंभौर नेशनल पार्क के तालेड़ा रेंज में देर रात वन विभाग की टीम ने जंगली सुअर का शिकार करते हुए चार शिकारियों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी जंगली सुअर का शिकार करने के बाद उसका मांस खा रहे थे. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. चारों आरोपी तालड़ा रेंज के बसों खुर्द गांव के निवासी हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मनराज प्रजापत और रामराज प्रजापत, जो सगे भाई हैं, और ओम प्रकाश मीणा तथा बुद्धि प्रकाश मीणा शामिल हैं.वन विभाग मामले की जांच में जुटा है .
वहीं मामले को लेकर कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बसों खुर्द गांव में कुछ शिकारी शिकार की तलाश में घूम रहे हैं . सूचना के बाद कुण्डेरा रेंजर कुलदीप एवं तालेड़ा रेंज के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई. कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर कुण्डेरा रेंजर कुलदीप और तालेड़ा रेंज की टीम ने मौके पर दबिश दी. रेंजर रामखिलाड़ी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिकारियों ने जंगली सुअर का शिकार किया है. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रात करीब 12 बजे दबिश दी जहां चार लोग को धर दबोचा.