अजमेर: सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई लोग हदें पार कर जाते हैं. उन्हें गैंगस्टर और हथियारों के साथ रील और फोटो अपलोड करने जैसी गैर-कानूनी गतिविधियां करने का भी डर नहीं है. ऐसा ही एक मामला अजमेर के बालू पूरा निवासी एक युवती की गिरफ्तारी का कारण बन गया. युवती ने पहली बार हथियारों के साथ फोटो और रील सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं की है बल्कि इससे पहले भी वह हथियार के साथ रील बना सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में जेल की हवा खा चुकी है. इस बार सिविल लाइंस थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
गैंगस्टर की फोटो के साथ खुद की रील बनाने और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अजमेर की सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बालूपुरा क्षेत्र निवासी शिवानी सैनी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शिवानी सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लेडी डॉन बता रखा है. अजमेर एएसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि सिविल लाइंस थाना पुलिस ने 19 वर्षीय बालपुर निवासी शिवानी सैनी को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बनाई गई सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए सोशल मीडिया सेल की टीम को सूचना मिली की शिवानी सैनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों की फोटो के साथ रील अपलोड की है. उन्होंने बताया कि हथियारों और कारतूस रील में S लिखा हुआ था. वहीं उसने एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल में खुद को लेडी डॉन लिखा हुआ है. इतना ही नहीं इंस्टा पर भी उसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर रील अपलोड किया हुआ था. पुलिस ने शिवानी को शांति भंग की धारा में घर से गिरफ्तार किया है.
पहले भी खा चुकी है हवालात की हवा: आरोपी शिवानी सैनी 10 माह पहले भी आनासागर चौपाटी पर रात के समय पिस्टल के साथ खुद का वीडियो शूट किया था और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था. खास बात यह है कि उसने उस वीडियो पर भी गैंगस्टर लिखा था. पहले हवालात की हवा खाने के बाद भी आरोपी शिवानी सैनी ने सबक नही लिया. सिविल लाइंस थाना पुलिस आरोपी शिवानी सैनी से पूछताछ कर रही है कि कहीं उसका कनेक्शन किसी गैंग से तो नहीं है.