झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, सात वाहन जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार - Sand Smuggling In Dhanbad - SAND SMUGGLING IN DHANBAD

Sand smugglers arrested in Dhanbad. धनबाद पुलिस और खनन विभाग की टीम को अवैध बालू उठाव और परिवहन के विरुद्ध संयुक्त छापेमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब आधा दर्जन अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया है और बालू तस्करी के आरोपी में पांच लोगों को दबोचा गया है.

Sand Smuggling In Dhanbad
पुलिस की गिरफ्त में बालू तस्कर और जब्त अवैध बालू लदे वाहन. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 24, 2024, 1:34 PM IST

धनबादः एनजीटी के रोक के बावजूद जिले की नदियों के घाटों से बालू का अवैध उठाव और ढुलाई जारी है. पुलिस और खनन विभाग की कार्रवाई के बावजूद बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है, जहां एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस और खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर बालू लदे कई वाहनों को जब्त किया है. साथ ही पांच बालू तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.

बालू तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते धनबाद डीएसपी-1 शंकर कामती. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बालू लदे पांच वाहन और दो कार जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तारी

पुलिस और खनन विभाग की टीम ने गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के रास्ते बालू ढुलाई करते बालू लदे तीन हाइवा, बालू लदे दो ट्रैक्टर और एस्कॉर्ट कर रही कार को जब्त कर लिया है. वहीं बालू की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि धनबाद के डीएसपी-1 शंकर कामती ने की है.

गोविंदपुर और बरवाअड्डा इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलता

डीएसपी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस दौरान गोविंदपुर थाना के बरवा और बरवाअड्डा थाना इलाके के समीप जांच अभियान के दौरान बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही दो कार भी जब्त की गई है. कार के मालिक को भी पकड़ा गया है. उन्होंने बताया कि कार से एस्कॉर्ट करने वाले दोनों शख्स पुलिस और प्रशासन की गतिविधियों पर नजर रखते थे.

अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जारी रहेगा अभियानः डीएसपी

डीएसपी शंकर कामती ने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में बालू की तस्करी नहीं होने दी जाएगी. बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. इधर, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में ईडी की दबिश, दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

Dhanbad News: अवैध बालू से हो रहा पुलिस थाने का निर्माण, कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग

बालू माफिया का दुस्साहस: सीओ पर हमला कर बंधक बनाया, दो थाने की पुलिस पहुंची तब किया मुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details