बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में बेंच-डेस्क जलाने के मामले में कार्रवाई, रसोईया को हटाया, प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण

पटना के बिहटा में स्कूल के बेंच डेस्क जलाने के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई की है और रसोईया को स्कूल से हटा दिया है. वहीं इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 5:33 PM IST

देखें वीडियो

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरकारी बेंच कुर्सी जलाने के मामले में स्थानीय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार ने जांच के बाद विद्यालय के अनीता देवी को रसोईया को हटा दिया है. हालांकि, जब मीडिया ने रसोईया और विद्यालय के शिक्षिका से बात करनी पहुंची तो रसोईया अनीता देवी ने बताया कि "विद्यालय की शिक्षिका संगीता कुमारी के द्वारा ही टूटा बेंच कुर्सी दिया गया और उन्होंने ही वीडियो बनाकर वायरल किया था."

जब इस मामले में आरोप लग रहा है कि शिक्षिका संगीता कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा "मेरे पर जो आरोप लगे वो गलत है. मुझे फंसाया जा रहा है और विद्यालय के प्रिंसिपल प्रवीन रंजन के द्वारा यह सब काम किया गया था. विद्यालय में पांच रसोईया है, किसी का हिम्मत होगी कि बेंच डेस्क जला दे. मैं विद्यालय में गलत काम का विरोध करती हूं. इसलिए मुझ पर आरोप लग रहा है. सब प्रभारी प्रिंसिपल के निर्देश से हुआ है." हालांकि वायरल वीडियो के बाद विभाग के द्वारा जांच के आदेश दिए गए. लेकिन जांच में केवल विद्यालय की रसोइया अनीता देवी को विद्यालय से हटाया गया है.

बेंच डेस्क जलाकर बना दिया खाना : बिहार सरकार शिक्षा विभाग में बेहतर करने के लिए कई तरह की योजनाएं और कई कार्य कर रही है. लेकिन जब विद्यालय के ही प्रधानाध्यापक लापरवाह हो जाए तो क्या कहेंगे. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जब एक सरकारी विद्यालय में विधायक निधि फंड से बच्चों के लिए बेंच और डेक्स लाया गया था, लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक बेंच और डेक्स से ही बच्चों के लिए खाना बनवा रहे हैं और ठंड से बचाव के लिए अलवा में उपयोग कर रहे हैं.

प्रभारी प्रिंसिपल पर लग रहे आरोप : सरकारी स्कूल के एक मास्टर साहब को ठंड लगने पर और मध्याह्न भोजन बनाने के लिये बच्चों का पढ़ने वाले बेंच को ही तोड़ कर आग ताप कर भोजन बना डाला गया. इसका वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में बताया जा रहा है की बिहटा प्रखंड के कोरहर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है. हाल ही में राजद विधायक भाई बिरेंद्र के द्वारा निधि कोष से लाखों रुपए खर्च कर बच्चों को पढ़ने के लिये बेंच डेस्क दिया गया था.

प्रभारी प्रिंसिपल के आदेश पर हुआ सब कुछ : बताया जाता है कि सरकारी स्कूल के गुरु जी को कुछ ज्यादा ही ठंड लगने लगा है.जो ठंड को दूर भगाने के लिये आलावा का जुगाड में लग गये.लेकिन विद्यालय में जलावन खत्म हो गया था. जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने अपने कर्मियो को निर्देश देते हुये कहा की नये बेंच को ही तोड़ा कर उसे आज आग ताप लिया जाए और साथ में बच्चों का मध्याह्न भोजन भी बन जायगा. हुआ भी यही गुरु जी का ठंड भी भाग गया और बच्चो के लिए मध्याह्न भोजन भी बन कर तैयार हो गया.

प्रधानाध्यापक से मांगा गया है स्पष्टीकरण : बताया जा रहा है,कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऐच्छिक सेवा निवृत्ति के पश्चात विद्यालय का संचालन विद्यालय के कनीय शिक्षक प्रवीण रंजन द्वारा किया जा रहा है.इधर राजद विधायक भाई वीरेंद्र के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस मामले में जांच कराने की मांग किया है.दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. इस संबंध में बिहटा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार के द्वारा विद्यालय के जांच में सही पाया गया. प्रधानाध्यापक के द्वारा बेंच डेस्क जलाने के मामले में उन्होंने प्रधानाध्यापक से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

ये भी पढ़ें : केके पाठक सर! यहां 17 साल से झोपड़ी में होती है पढ़ाई, क्लास में ही ऑफिस और किचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details