मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के आदेश पर इंदौर के गुरुकृपा रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, दस्तावेज जब्त - Indore raid Gurukripa restaurant - INDORE RAID GURUKRIPA RESTAURANT

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के आदेश पर इंदौर के एक रेस्टोरेंट पर करवाई की गई है. दिल्ली के रेस्टोरेंट के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने पर इंदौर में ये कार्रवाई हुई.

Indore raid Gurukripa restaurant
इंदौर के गुरुकृपा रेस्टोरेंट पर कार्रवाई, दस्तावेज जब्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 6:19 PM IST

इंदौर।राऊ क्षेत्र में सालों से संचालित रेस्टोरेंट पर दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई. मामले के अनुसार दिल्ली के एक रेस्टोरेंट संचालक पुरुषोत्तम शर्मा ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में परिवाद लगाते हुए बताया कि उनके रेस्टोरेंट गुरु कृपा ट्रेडमार्क का इस्तेमाल इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र में मौजूद एक रेस्टोरेंट संचालक द्वारा किया जा रहा है. सुनवाई के बाद एडवोकेट एलीना सिद्दीकी को लोकल कमिश्नर नियुक्त कर इंदौर भेजा गया. वहीं एलीना सिद्दीकी ने राऊ पुलिस के साथ मिलकर संबंधित रेस्टोरेंट पर दबिश दी.

रेस्टोरेंट से सारे दस्तावेज जब्त किए

कार्रवाई के दौरान पाया गया कि ट्रेडमार्क का इस्तेमाल होटल संचालक द्वारिका सिंह ठाकुर द्वारा कियाजा रहा है. इस दौरान रेस्टोरेंट के सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया. इन्हें दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के समक्ष रखा जाएगा. इधर, एक अन्य मामले में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की है. गांधीनगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

खाद्य विभाग ने कई रेस्टोरेंट का किया निरीक्षण, समोसे के मसाले में भिनभिनाती मिलीं मक्खियां

दूध विक्रेताओं ने मालनपुर से दूध मंगाना पड़ा महंगा, खाद्य विभाग ने भरे सैंपल

इंदौर में ड्रग्स तस्करी में युवक गिरफ्तार

बता दें कि इंदौर पुलिस लगातार ड्रग्स के मामले में कार्रवाई कर रही है. ड्रग्स बेचने वाले और उसका सेवन करने वाले हों, सभी को लगातार पकड़ रही है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर युवक को पकड़ा, जिसने अपना नाम लखन बताया है. उसकी तलाशी लेने पर 25 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आरोपी से पूरे नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details