सिरोही.जिले में पुलिस व आबकारी विभाग ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अवैध हथकढ़ शराब के उत्पादन व बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस व आबकारी विभाग ने जंगलों व पहाड़ियों में दुर्गम रास्तों से पहुंचकर अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियों से वॉश व शराब नष्ट की है.
शुक्रवार को एक दिन में चार थाना क्षेत्रों से करीब 72000 लीटर वॉश व 125 लीटर हथकढ़ शराब को नष्ट किया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आबूरोड रीको थाना पुलिस ने सीआई सीताराम के नेतृत्व में भैंसासिंह में पहाड़ों व जंगलों में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 12000 लीटर वॉश नष्ट की. आबूरोड सदर थाना पुलिस ने आम्बावेरी चंडेला के जंगलों व पहाड़ों में सीआई राजीव भादू के नेतृत्व में 12000 लीटर वॉश व 40 लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की.
पढ़ें:Excise Department Action: आबकारी विभाग ने 10000 लीटर हथकढ़ शराब किया बरामद, 2000 लीटर वॉश नष्ट
पिण्डवाडा थाना पुलिस ने थानाधिकारी पन्नालाल, डीएसटी प्रभारी अमराराम व आबकारी विभाग के लेखराज गहलोत के नेतृत्व में 38000 लीटर वॉश व 85 लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की. वहीं रोहिडा थाना क्षेत्र के जंगलों में 10000 लीटर वॉश को थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह व आबकारी सीआई रविंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में नष्ट किया गया है. जिलेभर में हुई कार्रवाई के बाद अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.