राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SMS अस्पताल में लगेंगे 101 AC, 50 कूलर और 20 वाटर कूलर, हीट वेव प्रबंधन के लिए स्वीकृ​त हुए 74 लाख - Rs 74 lakh sanctioned for SMS

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हीट वेव प्रबंधन के लिए 74 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इसके जरिए अस्पताल में 101 एसी, 50 कूलर और 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे.

Rs 74 lakh sanctioned for SMS
एसएमएस के लिए 74 लाख रुपए स्वीकृत (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 31, 2024, 5:49 PM IST

जयपुर.हीट वेव से निपटने के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में करीब 74 लाख रुपए की लागत से एसी, कूलर एवं शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाए जाएंगे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने इन संसाधनों को आरएमआरएस में उपलब्ध राशि से खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की है.

सिंह ने बताया कि प्रदेश में हीट वेव की प्रबलता के चलते चिकित्सा संस्थानों में समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विगत दिनों तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आरएमआरएस में उपलब्ध राशि का युक्तिसंगत उपयोग करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में सवाई मानसिंह अस्पताल में आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए 74 लाख 13 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इस राशि से अस्पताल के विभिन्न वार्डों, आईसीयू, ओपीडी, दवा वितरण केन्द्रों, जांच केन्द्रों, रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य स्थानों पर 101 एयर कंडीशन, 50 डेजर्ट कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे. इससे अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं परिजनों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.

पढ़ें:हीट वेव से निपटने के लिए सरकार का मास्टर प्लान, सीएम भजनलाल की आमजन से अपील, कहा- बच्चे और बुजुर्ग दोपहर में बाहर नहीं निकले - Government Master Plan


एसीएस ने किया था आकस्मिक दौरा: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 23 मई को एसएमएस अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को कंटीजेंसी प्लान बनाकर हीट वेव से संबंधित व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही जयपुरिया चिकित्सालय में भी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया गया है. अस्पताल में कूलर, पंखों एवं एसी आदि की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही अन्य सुविधाओं में भी इजाफा किया गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 27 मई को जयपुरिया अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थााओं को बेहतर करने के निर्देश दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details