लखनऊ: राजधानी में एक सिरफिरे ने छात्रा पर एसिड फेंक दिया. छात्रा अपने मौसेरे भाई की काउंसलिंग के लिए उसके साथ केजीएमयू आई थी. पीड़िता और उसके भाई को केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया गया है. वहीं, पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.
डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया, 20 वर्षीय छात्रा बुधवार सुबह अपने मौसेरे भाई जो मड़ियांव का रहने वाला है. छात्रा उससे मिलने गई थी. दोनों चौक स्टेडियम के पास खड़े हुए थे, इसी दौरान करीब आठ बजे काली टी शर्ट पहने एक युवक आया और छात्रा से बात करने की कोशिश करने लगा. इस पर छात्रा और उसके भाई ने उसे वहां से भगा दिया. इसके बाद वो लड़का वहां से चला गया और दोबारा फिर लौटा और अपने बैग से बोतल निकाल कर एसिड दोनों के ऊपर फेंक दिया. छात्रा की चीख सुन राहगीरों ने दोनों को तत्काल केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया.